सहारनपुर - कृष्ण कुमार ।
सहारनपुर जनपद की लेबर कॉलोनी में आज भी प्रतिदिन की तरह गणपति वेलफेयर सोसायटी के द्वारा गरीबों काे भाेजन वितरण किया गया, प्रतिदन करीब 80-100 परिवाराें काे खाना वितरित किया जा रहा है साेसाईटी के अध्यक्ष बबलू लाठर ने बताया कि कोराना के चलते इस मुश्किल घड़ी में गरीबों व असहायो की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है । हमारी साेसाईटी का उद्देश्य है काेई गरीब भूखा न रहे।खाना वितरित करने में उचित दूरी बनाकर ही सावधानी रखी जा रही है ।
साेसाईटी के समस्त सदस्य व पदाधिकारीगण राजकुमार रूहेला एडवोकेट, मुकेश कुमार, आनंद शर्मा, साेनू ठाकुर, बाेबी राणा,सेवाराम,महेश पाँचाल,अवनीश, शिवनाथ,सतेंद्र रावत,रवि राय,सतीश शर्मा, सुधीर सैनी,मनीष शर्मा, राहुल दुबे,मीनू डिपाे वाले, सुनील शर्मा, आदि ने मौजूद रहकर लोगो को खाना वितरित किया ।
सहारनपुर जनपद की लेबर कॉलोनी में आज भी प्रतिदिन की तरह गणपति वेलफेयर सोसायटी के द्वारा गरीबों काे भाेजन वितरण किया गया, प्रतिदन करीब 80-100 परिवाराें काे खाना वितरित किया जा रहा है साेसाईटी के अध्यक्ष बबलू लाठर ने बताया कि कोराना के चलते इस मुश्किल घड़ी में गरीबों व असहायो की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है । हमारी साेसाईटी का उद्देश्य है काेई गरीब भूखा न रहे।खाना वितरित करने में उचित दूरी बनाकर ही सावधानी रखी जा रही है ।
साेसाईटी के समस्त सदस्य व पदाधिकारीगण राजकुमार रूहेला एडवोकेट, मुकेश कुमार, आनंद शर्मा, साेनू ठाकुर, बाेबी राणा,सेवाराम,महेश पाँचाल,अवनीश, शिवनाथ,सतेंद्र रावत,रवि राय,सतीश शर्मा, सुधीर सैनी,मनीष शर्मा, राहुल दुबे,मीनू डिपाे वाले, सुनील शर्मा, आदि ने मौजूद रहकर लोगो को खाना वितरित किया ।


0 comments:
Post a Comment