दिल्ली - अमिषा (स्पेशल क्राइम रिपोर्टर )
कोरोना के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन लगा जिसका अनुपालन मे रीयल हेल्प ब्यूरो की राष्ट्रीय प्रभारी अमिषा के जन्मदिवस के अवसर पर गोवा के सांसद श्रीपाद नाईक ( राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, आयुर्वेदिक योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध, सोवा- रिग्पा एवं होम्योपैथी ( आयुष ) व राज्य रक्षा मंत्री भारत सरकार ) ने बहुत-बहित हार्दिक शुभकामनायें दी ओर कहा कि हमे कोरोना वायरस को हराना है । सोशल डिस्टेंस बनाये रखना है । मास्क लगाकर बाहर जाना है ताकि हम कोरोना से बच सके ।
साथ ही अमिषा ने उनको बहुत-बहुत आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया और कहा कि हम लॉकडाउन का पूर्ण अनुपालन करते रहेंगे । अपनो हाथो को सेनटाइजर या साबुन से धोते रहना है । इस अनुपालन के चलते ही हमारे गोवा राज्य मे
आज की तारीख़ मे कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नही है ।
0 comments:
Post a Comment