सहारनपुर -परमवीर सिंह ।
एस एस पी दिनेश कुमार पी के आदेश पर नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने नुमाइश कैम्प प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव को दिये सख्ती करने के आदेश जिससे लाक डाऊन का उलंघन ना हो ।
नुमाईश कैम्प चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव ने सख्ती के साथ साथ पब्लिक को समझाया भी के सख्ती आप लोगो को परेशान करने के लिए नहीं है बल्कि ये सख्ती ही आपकी जान बचा सकती हैं क्योंकि बार बार समझाने पर भी आप लोग समझने को तैयार नही हो ।
इसी के साथ उन्होने भारत माता चौक पर बिना वजह गाडियो पर घूम रहे लोगो को रोककर गाडियों की चैकिगं करी और चालान किये ।
और साथ ही अपनी पुलिस टीम को साथ लेकर श्रेत्र मे घूम घूम *कर लोगो को चेतावनी दी कि अपने घरो मे ही रहो बिना किसी जरूरी कारण के घर से बाहर ना निकलो पुलिस टीम मे एस आई, सजींव कुमार दिवान जी शैलेन्द्र कुमार दिवान सत्येंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पूरा चौकी श्रेत्र घूम घूम कर लाकडाऊन का पालन करने की अपील लाऊड स्पीकर से की है ।
एस एस पी दिनेश कुमार पी के आदेश पर नगर कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने नुमाइश कैम्प प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव को दिये सख्ती करने के आदेश जिससे लाक डाऊन का उलंघन ना हो ।
नुमाईश कैम्प चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव ने सख्ती के साथ साथ पब्लिक को समझाया भी के सख्ती आप लोगो को परेशान करने के लिए नहीं है बल्कि ये सख्ती ही आपकी जान बचा सकती हैं क्योंकि बार बार समझाने पर भी आप लोग समझने को तैयार नही हो ।
इसी के साथ उन्होने भारत माता चौक पर बिना वजह गाडियो पर घूम रहे लोगो को रोककर गाडियों की चैकिगं करी और चालान किये ।
और साथ ही अपनी पुलिस टीम को साथ लेकर श्रेत्र मे घूम घूम *कर लोगो को चेतावनी दी कि अपने घरो मे ही रहो बिना किसी जरूरी कारण के घर से बाहर ना निकलो पुलिस टीम मे एस आई, सजींव कुमार दिवान जी शैलेन्द्र कुमार दिवान सत्येंद्र कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पूरा चौकी श्रेत्र घूम घूम कर लाकडाऊन का पालन करने की अपील लाऊड स्पीकर से की है ।

0 comments:
Post a Comment