शाहजहाँपुर -देवेश भारद्वाज ।
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में शासन प्रशासन के बैन लगानें के बाबजूद भी खुलेआम बिक रही है। गुटखा, तंबाकू,बीड़ी सिगरेट ।
शाहजहाँपुर में नगर सहित सभी ग्रामीण अंचलों में शराब, गुटखा, तंबाकू, बीड़ी सिगरेट पर बैन होने के बाबजूद भी,ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों के हौसलें बुलंद,हैं । यहाँ पर 5 का गुटखा-20 में, 3 वाली बंगाली-10 में,10का बंडल-20 में खुलेआम बिक्री हो रहे हैं । आख़िर प्रतिबंध के बाबजूद क्यों बिक्री हो रहीं हैं । प्रतिबंधित वस्तुएं आखिर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के दुकानदारों तक कैसे पहुँच रहीं हैं । कब तक प्रतिबंंधित वस्तुओंं पर शासन-प्रशासन की लापरवाही नजर आती रहेगी या महज पब्लिक के लिए महज एक दिखावा हैै । आख़िर शासन प्रशासन मौन क्यों है?
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में शासन प्रशासन के बैन लगानें के बाबजूद भी खुलेआम बिक रही है। गुटखा, तंबाकू,बीड़ी सिगरेट ।
शाहजहाँपुर में नगर सहित सभी ग्रामीण अंचलों में शराब, गुटखा, तंबाकू, बीड़ी सिगरेट पर बैन होने के बाबजूद भी,ग्रामीण क्षेत्रों के दुकानदारों के हौसलें बुलंद,हैं । यहाँ पर 5 का गुटखा-20 में, 3 वाली बंगाली-10 में,10का बंडल-20 में खुलेआम बिक्री हो रहे हैं । आख़िर प्रतिबंध के बाबजूद क्यों बिक्री हो रहीं हैं । प्रतिबंधित वस्तुएं आखिर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के दुकानदारों तक कैसे पहुँच रहीं हैं । कब तक प्रतिबंंधित वस्तुओंं पर शासन-प्रशासन की लापरवाही नजर आती रहेगी या महज पब्लिक के लिए महज एक दिखावा हैै । आख़िर शासन प्रशासन मौन क्यों है?

0 comments:
Post a Comment