जिला दक्षिण-पश्चिम की छावला पुलिस ने गश्त-दौरान दो शातिर लुटेरों से चोरी की हुई होंडा-सिटी कार,स्कूटी,बरामद करते हुए पांच केसों का एकसाथ किया खुलासा
✍️विशेष-संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
जिला द्वारका के छावला इलाके में बनी कश्मीरी-कॉलोनी से सोलह अप्रैल को एक होंडा-सिटी कार चोरी होने की शिकायत दर्ज होते ही,थाना-प्रभारी ज्ञानेंद्र राणा के नेतृत्व मे बनी टीम ने दीनपुर इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया,जिसमें दो युवकों को चोरी करते हुए देखा गया,छावला बीट-स्टाफ के सिपाही प्रदीप व लालाराम ने गश्त दौरान संदिग्ध-युवकों को स्कूटी पर गाड़ी के दो टायर को ले जाते हुए देखा,शक के आधार पर दोनों को रुकवाकर जब गाड़ी के टायर के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई,तो दोनों ने चुराई हुई गाड़ी के दोनों टायर बदलने की बात को स्वीकारते हुए अपना जुर्म कबूलते हुए चोरी की हुई गाड़ी को कहां पर छुपाया है के बारे मे बताया, उनकी निशानदेही पर होंडा-सिटी कार को खैरा-गांव से पुलिस ने बरामद करते ही इनको अपनी गिरफ्त में ले लिया । द्वारका डीसीपी अंटो अल्फोंस अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक का नाम दीपक उम्र (26) जो पहले से चोरी के दस केसों में लिप्त है,दूसरा चंद्रपाल उम्र (24) इस पर भी पहले से एक मामला दर्ज है यह शातिर-अपराधी है, और दोनो शाहबाद डेयरी से हैं । छावला पुलिस के मुताबिक दोनों से कड़ी पूछताछ-दौरान इनसे पांच चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है, जिनकी एफआईआर पहले से थाने में दर्ज है । पुलिस ने इन दोनों पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए होंडा-सिटी कार के इलावा दो गाड़ी के टायर,स्कूटी जिसका नंबर DL-11SY 4108 को जब्त कर लिया है । पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर लुटेरों ने और कितनी चोरियों को अंजाम दिया है,पुलिस दोनों से छानबीन करते हुए गहनता से तफ्तीश में जुटी है । इस तरह छावला-पुलिस द्वारा शातिर-लुटेरों को पकड़कर पांच केसो का एकसाथ खुलासा करना अत्यंत काबिले तारीफ है ।
✍️विशेष-संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
जिला द्वारका के छावला इलाके में बनी कश्मीरी-कॉलोनी से सोलह अप्रैल को एक होंडा-सिटी कार चोरी होने की शिकायत दर्ज होते ही,थाना-प्रभारी ज्ञानेंद्र राणा के नेतृत्व मे बनी टीम ने दीनपुर इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया,जिसमें दो युवकों को चोरी करते हुए देखा गया,छावला बीट-स्टाफ के सिपाही प्रदीप व लालाराम ने गश्त दौरान संदिग्ध-युवकों को स्कूटी पर गाड़ी के दो टायर को ले जाते हुए देखा,शक के आधार पर दोनों को रुकवाकर जब गाड़ी के टायर के बारे में सख्ती से पूछताछ की गई,तो दोनों ने चुराई हुई गाड़ी के दोनों टायर बदलने की बात को स्वीकारते हुए अपना जुर्म कबूलते हुए चोरी की हुई गाड़ी को कहां पर छुपाया है के बारे मे बताया, उनकी निशानदेही पर होंडा-सिटी कार को खैरा-गांव से पुलिस ने बरामद करते ही इनको अपनी गिरफ्त में ले लिया । द्वारका डीसीपी अंटो अल्फोंस अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपियों में से एक का नाम दीपक उम्र (26) जो पहले से चोरी के दस केसों में लिप्त है,दूसरा चंद्रपाल उम्र (24) इस पर भी पहले से एक मामला दर्ज है यह शातिर-अपराधी है, और दोनो शाहबाद डेयरी से हैं । छावला पुलिस के मुताबिक दोनों से कड़ी पूछताछ-दौरान इनसे पांच चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है, जिनकी एफआईआर पहले से थाने में दर्ज है । पुलिस ने इन दोनों पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए होंडा-सिटी कार के इलावा दो गाड़ी के टायर,स्कूटी जिसका नंबर DL-11SY 4108 को जब्त कर लिया है । पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर लुटेरों ने और कितनी चोरियों को अंजाम दिया है,पुलिस दोनों से छानबीन करते हुए गहनता से तफ्तीश में जुटी है । इस तरह छावला-पुलिस द्वारा शातिर-लुटेरों को पकड़कर पांच केसो का एकसाथ खुलासा करना अत्यंत काबिले तारीफ है ।
0 comments:
Post a Comment