✍️ दिल्ली -विशेष संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
लाॅकडाउन दौरान दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है । जिसमें खास करके लोगों द्वारा इमरजेंसी कॉल करने पर एंबुलेंस का नाआना,सबसे बड़ी परेशानी का सबब बना हुआ है, एक ऐसी ही घटना करोल बाग इलाके की सामने आई है, जिसमें मजदूर लाल बाबू जिसकी पत्नी को किडनी-संबंधित बीमारी थी, जिसका डॉयलेसिस होना अनिवार्य था उसकी तबीयत खराब होते देख वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता वरुण जैन एडवोकेट ने मामले गम्भीरता से लेते हुये अमरजेंसी एम्बूलैंस को फोन किया एवं कुछ सामाजिक संस्थाये , व्यक्तियो ने अमरजेंसी में एंबुलेंस को लगभग 2000 बार कॉल की है लेकिन तब भी वह आठ-नौ घंटे बाद पंहुची, लेकिन राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी वार्ड डॉक्टरों ने उसकी बीमार पत्नी को भर्ती करने से मना कर दिया, पत्नी की अति गंभीर स्थिति के चलते वे अमरजेंसी गेट के बाहर पूरी रात बैठकर डॉक्टरों को इलाज करने के लिए मिन्नतें करता रहा व अगले दिन सुबह आठ बजे के करीब उसकी पत्नी जाहिदा उम्र (35) की इमरजेंसी गेट के बाहर तड़प-तड़प कर मौत हो गई, लेकिन अस्पताल के किसी भी डॉक्टर को उसकी दयनीय स्थिति पर तरस नहीं आया । इस बारे में अस्पताल के डॉक्टरों ने जवाब देने से इनकार कर दिया । बाद मे अस्पताल की पीआरओ डॉ.स्मृति ने कहा, हमें पता चला है मृतक-महिला व उसका पति रात को अस्पताल में आए थे और डॉक्टर ने उन्हें कुछ टेस्ट लिख कर दिया था, उसके बाद से वह दोनों कहां चले गए, हम लोगों को कुछ पता नहीं,ऐसे मे अस्पताल की लापरवाही का कोई मामला नहीं बनता है । इन दोषी यमदूत स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों के प्रति क्या दिल्ली स्वास्थ्य-मंत्री सत्येंद्र जैन कोई सख्त व उचित कार्यवाही करके इस गरीब मजदूर को सही न्याय दिलाएंगे ? दिल्ली मुख्यमंत्री जन स्वास्थ्य के प्रति आए दिन सचेत रहने का ढिंढोरा पीटने से पहले स्वास्थ्य-कार्यशैली में जुटी उनकी एंबुलेंस (कैट) किस निंद्रा-विकार मे है, बताने का कष्ट करेंगे ? इस मुश्किल घड़ी में दिल्ली की जनता अपने स्वास्थ्य मुद्दो को लेकर बुरी तरह से त्रस्त है, लेकिन सरकार के मंत्री सिर्फ नाकाम-कार्यशैली को अंजाम देने मे ही मस्त हैं । क्या राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कुछ ऐसे लापरवाह डॉक्टरो पर कार्यवाही होगी जिनके कारण मरीज तडप-तडप कर सही वक्त पर इलाज न मिलने के कारण मरी गयी है ।
0 comments:
Post a Comment