दिल्ली - शहजाद ।
उत्तर पुर्वी दिल्ली के शिवविहार के पास चंन पार्क मे एक महिला चोर को चोरी करते हुये रंगे हाथ पकड लिया । जो भीख मांगने का काम करती है वह शातिर महिला जब लोगो के घरो मे मांगने जाती है तो अगर उस वक्त घर मे कोई नही मिलता तो वह घर मे घुसकर मोबाइल , पर्स या ओर कोई सामान चोरी करते फरार हो जाती थी । लेकिन आज मोहल्ले वालो ने रंगे हाथ चोरी करते हुये पकड ली । जब लोगो ने उससे पूछा कि आप चोरी किया हुआ फोन या कोई ओर चुराई हुयी वस्तु को कहा बेचते हो तो शातिर महिला ने बताया कि मे सडक पर आने जाने वालो को बेच देती हूँ । साथ ही यह भी बताया कि मेरा पति भी ऐसे ही चोरी करता रहता है जो जेल भी जा चुका है क्योकि हमे नशे की आदत पड गयी है मेरा पति भी नशा करता है ओर मे भी नशा करती हूँ । इसलिये जब भी नशे की तलब लगती है तो हम चोरी करने पर मजबूर हो जाते है ।


0 comments:
Post a Comment