पुलिस धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले शातिरो से कोसों दूर ।

सहारनपुर -परमवीर सिंह ।

सहारनपुर के एक व्यक्ति के अकाउंट से लगभग एक लाख रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है ।
 जो कि ठगी करने वाले शातिर गैंग ने उसको गुमराह करके फोन पर उसकी सारी बैंक डिटेल ले ली थी । पता लगने पर  उसने शिकायत थाने में भी की है जिसकी एफआईआर दर्ज हो चुकी है । लेकिन पुलिस अभी तक उन शातिर ठगों को नहीं पकड़ पायी ।


मीडिया समक्ष  दीपांशु पालने  बताया कि  20-अप्रैल- 20 कोअनजान नम्बर से एक व्यक्ति ने PhonePay App तकनीकी समस्या को हल करने के लिए फोन किया। उन्होंने मुझे ऐप पर कुछ गतिविधियाँ करने के लिए कहा और इस बातचीत के दौरान उन्होंने मुझसे मेरी PhonePay आईडी ली। उन्होंने कहा कि अब आपका ऐप ठीक से काम करेगा। यह जांचने के लिए कि क्या ऐप काम कर रहा है कृपया 10 रुपये ट्रांसफर करें। मैंने उसके साथ कोई ओटीपी पासवर्ड आदि साझा नहीं किया। कुछ सेकंड के बाद उसने मेरा PhonePe ऐप हैक कर लिया और ऐप के साथ मेरे लिंक किए गए बैंक खाते को खाली करना शुरू कर दिया। मैंने रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन असफल रहा। उसने मेरे बैंक खाते से  99800 रुपये निकाल लिये ।
 इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है। इस धोखाधड़ी मामले में पुलिस का व्यवहार सकारात्मक नहीं है।
कृपया मेरी मदद करें और उसे पकड़ने में मदद करें।
धोखेबाज़ शातिरो का विवरण-
फोनपे 9198 @ ybl
1. 99800 रुपये ट्रांसफर।
2. चीटर मोबाइल नंबर 8250030937 है।

पीडित-
दीपांशु पाल
बैंक का नाम_ Sbi, रेलवे रोड, सहारनपुर ।
संपर्क -7017797614
फोन पे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर _ 8791156501
FIR NUMBER_ P20042011094

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_