कौशांबी -तबजील अहमद ।
जनपद कौशाम्बी के कोखराज थाना अंतर्गत भरवारी के नन्दी वाणी स्कूल के समीप अरई गाँव से आ रहे तीन युवक व एक महिला की अज्ञात लोगों द्वारा लाठी डंडे से पिटाई पिटाई के दौरान एक व्यक्ति की पिटाई के दौरान दाया हाथ टूटा ।
आपको बता दें कि मामला उस समय का है जब भरवारी के नया बाजार निवासी मो0 सलीम, मो0 अख्तर अशरफ व रिज़वान अरई गांव से साइकिल द्वारा अपने निवास भरवारी आ रहे थे अख्तर व अशरफ रोज़े से होने की वजह थकावट महसूस होने लगी सलीम ने सभी से कहा यही थोड़ी देर आराम कर लेते है फिर चलते है पेड़ की छाया में रुक गए दूसरी ओर से कुछ शातिर किस्म के व्यक्तियों ने उनको जाती सूचक गलियों का प्रयोग करते हुए रोजेदारों के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया । जिसके कारण दो युवकों को गम्भीर छोटे आई व सलीम पुत्र स्वर्गीय रज्जन का दाहिना हाथ टूट गया। इस घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय पुलिस को हुई पुलिस ने मैके पर पहुचकर जाँच पड़ताल की जब तक हमलावर वहाँ से रफूचक्कर हो चुके थे।
0 comments:
Post a Comment