ऋषिकेश /देहरादून - Praveen Kumar.
उत्तराखंड के जनपद देहरादून के रायवाला मे स्कूल के नुमाइंदे फीस को लेकर तरह करह के हथकंडे अपना रहे है वे स्कूल की बच्चो की फीस को जमा करवाने को लेकर लोगो को सुविधा के बारे बता रहे है । जहा कोरोना वायरस विश्व माहामारी के चलते पुरे देश मे लॉकडाउन लगा है । लोग अपने घरो मे ही रहकर लॉकडाउन का अनुपालन कर रहे है । काम धंधे बिल्कुल बंद है ऐसे मे बच्चो के अभिवावक स्कूल फीस जमा कहा से करे । ऐसा ही मामला देहरादून के रायवाला मे देखने को मिल रहा है जो खुलेआम फीस जमा करने की सुविधा के बारे बता रहे है कि आप माह का शुल्क अल्मोडा अर्बन कॉपरेटिव बैंक रायवाला मे जाकर अपनी सुविधानुसार जमा करा सकते है । फीस जमा की स्लिप आपको बैंक मे ही मिलेगी । आप फीस स्लिप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है ।
आप नीचे दिये गये स्क्रीन सोर्ट को देख सकते कि कैसे स्कूल वाले लॉकडाउन के चलते फीस लेने से बाज नही आ रहे है -
क्या प्रशासन इस पर कोई कानूनी कार्यवाही करेगा क्योकि ऐसे कुछ अभिवावको का कहना है कि लॉकडाउन चल रहा बच्चो की फीस कहा से जमा करे ।
0 comments:
Post a Comment