पूत के पाव पालने में ही दिख जाते है और इसी कहावत का सही उदाहरण जयपुर की नन्ही सी 6 वर्षीय बच्ची तनिष्का टाक पुत्री श्री खिलेश एवं श्रीमती सुरभि जैन टाक ने प्रस्तुत किया है। मस्ती और रुचि से शुरू करते हुए अपनी मेहनत और लग्न के बल पर आगे बढ़ते हुए बड़ी गोल रिंग का प्रसिद्ध खेल जिसे अंग्रेजी में हूला हुप कहते है और जो आम तौर पर अगर लगातार खेला जाए तो बहुत ज्यादा शारीरिक श्रम मांगता है उस *खेल को लगातार बिना किसी ब्रेक के करीब 2 घंटे 40 मिनट खेलते हुए 15520 रोटेशन पूरे किए।
तनिष्का को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने अंतराष्ट्रीय स्तर का सर्टिफिकेट प्रदान किया है।
आज के दौर में जहां बच्चे मोबाइल, इंटरनेट और टीवी से आगे नहीं आ पाते है चाहे वो पढ़ाई के लिए हो या मनोरंजन के लिए तब इस बालिका ने 90 के दशक के पुराने बचपन का स्मरण सभी को करवाया है।
खास बात यह है की 15520 राउंड्स के बाद भी बच्ची तनिष्का टाक आगे और राउंड्स के लिए तैयार थी।
तनिष्का की इस खास कामयाबी के पीछे इनकी मेहनत और लग्न के साथ साथ इनके माता पिता के द्वारा की गई अभूतपूर्व हौंसला अफजाई का भी बहुत बड़ा सपोर्ट और सहयोग है।
इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए पिता खिलेश टाक ने बताया की करीब तीन साल पहले हमने इसे यह रिंग सिर्फ खेलने के लिए दिलवाया था और इसने इसी रिंग से अपने दम पर लगातार अभ्यास करते हुए विश्व रिकॉर्ड बना लिया।

0 comments:
Post a Comment