मिशन शक्ति एंटी रोमियो जांबाज पुलिस टीम का सराहनीय कार्य
सहारनपुर (विजय कुमार शर्मा)
दिनांक 15.10.2025 को उत्तर प्रदेश में जनपद सहारनपुर के थाना कुतुबशेर मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम द्वारा चेकिंग/गश्त के दौरान भैरो मंदिर रेलवे लाइन पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति ने सूचना दी कि एक महिला हताश होकर रेलवे पटरी पर बीचों-बीच चल रही है ।
पुलिस की कार्यवाही : इस सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची तो देखा गया कि एक महिला रेलवे पटरी पर चल रही थी और लगभग 01 किलोमीटर दूरी से एक ट्रेन तेज़ गति से चली आ रही है । स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मिशन शक्ति टीम ने बिना समय गंवाए दौड़कर महिला को पकड़ा और उसे हिम्मत करके पटरी से हटाया । उसी समय ट्रेन वहां से गुज़री, और महिला ने पुनः ट्रेन के आगे कूदने का प्रयास किया, परंतु टीम ने अत्यंत साहस और सूझबूझ से उसे रोक लिया और उसकी जान बचा ली । महिला ने बताया कि परिवार की आर्थिक तंगी के कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया । पूछताछ में महिला ने अपना नाम शबनम पत्नी समीर निवासी मोहल्ला एकता कॉलोनी, 62 फुटा रोड, थाना कुतुबशेर, जनपद सहारनपुर बताया ।
मिशन शक्ति टीम द्वारा महिला को थाने में ले जाकर मिशन शक्ति द्वारा समझाया गया व पीड़िता को सांत्वना दी गई तथा उसके परिजनों को बुलाकर सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया । महिला के परिजनों ने एंटी रोमियो टीम के इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया ।
मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम, थाना कुतुबशेर :
1. अतिरिक्त निरीक्षक श्री कंवरपाल सिंह, थाना कुतुबशेर
2. महिला उपनिरीक्षक सुमन चाहर, थाना कुतुबशेर
3. महिला मुख्य आरक्षी 970 मोंटी रानी, थाना कुतुबशेर
4. महिला आरक्षी 845 ममता, थाना कुतुबशेर
सहारनपुर पुलिस का संदेश: “जीवन अनमोल है — कठिन परिस्थितियों में हताश न हों, पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहायता के लिए तत्पर है।”

0 comments:
Post a Comment