Tasim Ahamad - Chief Editor
दिल्ली : संवाददाता -मालिनी सरीन
अनुग्रह संस्था द्वारा समाज संपर्क एवं सामुदायिक विकास समिति, विवेकानंद महाविद्यालय, दिल्ली के सहयोग से एक स्मृति खेल प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की शुरुआत विश्व अल्जाइमर दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक से हुई। यह कार्यक्रम स्वाभिमान परिसर, समुदाय भवन कस्तूरबा नगर, शाहदरा, दिल्ली में आयोजित किया गया। गतिविधि का उद्देश्य अल्जाइमर रोग उसके प्रभाव और स्मृति हानि से पीड़ित बुजुर्गों के प्रति करुणा और देखभाल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था।
नुक्कड़ नाटक के बाद स्मृति खेल शुरू हुए। स्मृति खेल प्रतियोगिता केवल स्मृति की परीक्षा नहीं थी बल्कि यह आपसी जुड़ाव, करुणा और साझा मानवता का उत्सव भी था। वहीं नुक्कड़ नाटक ने जागरूकता फैलाने और वरिष्ठ नागरिकों को जीवन की रोजमर्रा की परिस्थितियों से जोड़ने की अहम भूमिका निभाई। यह कार्यक्रम विवेकानंद महाविद्यालय की प्रधानाचार्य प्रोफेसर पिंकी मौर्य की कुशल नेतृत्व एवं संध्या जैन संयोजिका, डॉक्टर दीपा शर्मा, सुश्री वंदना के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विवेकानंद महाविद्यालय की 17 छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की।




0 comments:
Post a Comment