महकती दिशाएं पत्रिका का तृतीय स्थापना दिवस और सह-संपादिका का जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया

पत्रकारों, समाजसेवियों और कलाकारों को मिला 
‘सेवा सम्मान रत्न’

दिल्ली में हुआ महकती दिशाएं का भव्य सांस्कृतिक आयोजन

संगीत, नृत्य और पत्रकारिता का संगम बना महकती दिशाएं का मंच

सह-संपादिका ललिता देवी को जन्मदिन पर मिला साथियों का स्नेह और सम्मान

गायकों और कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

पत्रकारों व समाजसेवियों की उपलब्धियों पर डाला गया प्रकाश

महकती दिशाएं ने दिया प्रतिभाओं को सम्मान का मंच

दिल्ली कार्यक्रम में गूँजी तालियों की गड़गड़ाहट, हुआ कला-संस्कृति का उत्सव

स्थापना दिवस पर महकती दिशाएं बनी एकता, सेवा और संस्कृति की प्रतीक

महकती दिशाएं पत्रिका के तृतीय स्थापना दिवस पर सह-संपादिका का जन्मदिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

नई दिल्ली (तासीम अहमद, संपादक)

राजधानी दिल्ली के निर्माण विहार स्थित एसएसएस स्टूडियो में दिनांक 16 सितम्बर 2025 को महकती दिशाएं राष्ट्रीय हिन्दी मासिक पत्रिका का तृतीय स्थापना दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर पत्रिका की सह-संपादिका श्रीमती ललिता देवी का जन्मदिवस भी धूमधाम से मनाया गया। उनके जन्मदिन और पत्रिका की वर्षगांठ का यह संगम आयोजन को और भी ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बना गया।

पत्रकारिता, साहित्य और कला का संगम : यह कार्यक्रम केवल एक साधारण समारोह नहीं रहा, बल्कि पत्रकारिता, साहित्य और कला के विविध आयामों का अद्भुत संगम बना। देशभर से आए वरिष्ठ पत्रकारों, समाजसेवियों, कलाकारों, गायकों और नृत्यकारों की उपस्थिति ने इसे एक राष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया। समारोह में पत्रकारिता और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले गणमान्य व्यक्तियों को “सेवा सम्मान रत्न” से सम्मानित किया गया, जिससे आयोजन की गरिमा और बढ़ गई।

मंच पर गूंजे गीत और सुर : कार्यक्रम का सबसे आकर्षक पहलू था गीत-संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ। सुरों के जादूगर साजिद अंसारी (गायक व आयोजक, प्रोफेशनल सिंगर, परफ़ॉर्मर, ए.के. मैगनेट) ने अपनी मनमोहक गायकी से श्रोताओं का दिल जीत लिया।

रेहान निज़ामी (आर.जे./एंकर) ने अपनी जीवंत एंकरिंग और ऊर्जावान शैली से पूरे कार्यक्रम को बांधे रखा।

सबीना अंसारी ने अपनी मधुर आवाज़ से संगीतमय वातावरण रचा।

इसके अलावा डॉ. राजा भार्गव, राबिया खान, संगीता जोशी, जैद अंसारी, डॉ. सायरा, मोहम्मद तालिब, महक अंसारी, मोहम्मद नौशाद, बहार आलम, हुमा खान, पूनम श्री, रितु समेत सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

गीतकार और संगीतकार शाहिद की रचनाएँ विशेष रूप से सराही गईं।

नृत्य प्रस्तुतियों ने भी महफ़िल को जीवंत बनाए रखा। कलाकारों की मेहनत और समर्पण स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। उनकी हर प्रस्तुति ने यह साबित किया कि महकती दिशाएं का मंच उभरती प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम बन चुका है।

आयोजन समिति और व्यवस्थाएं : समारोह के सफल आयोजन में अरशद ज़की और प्रियल उपाध्याय की आयोजकीय भूमिका महत्वपूर्ण रही। पूरी टीम ने यह सुनिश्चित किया कि कार्यक्रम का प्रत्येक पल अनुशासन, सौहार्द और भव्यता का प्रतीक बने।

गणमान्य हस्तियों की उपस्थिति : समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी, साहित्यकार और कलाकार शामिल हुए। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे —

तासीम अहमद, कपिल ढाका, सविता चौधरी, संगीता राजपूत, सजिद जमाल, इसराक सागर, मोहम्मद नाज़िम अंसारी, मुस्कान मलिक, सुश्री यामिनी, एम. नफ़ीस राशिद, फरज़ाना अब्बासी, रफ़ी अहमद, हुस्ना हाशमी, इमरान रज़ा, रेनू चौहान, दीपमाला वर्मा, इमरान अंसारी, डॉ. खलील पंवार, नेहा मिश्रा, विजय तोमर, श्रीमती रुख़्सार, पायल, वसीम जायसवाल, रूबी न्यूटन, परवेज़ सिद्दीक़ी, समीर सिद्दीक़ी, मोहम्मद मुकीम, शहजाद हाशमी, फारूक़ सिद्दीक़ी, प्रवीन कुमार वर्मा, मनोज, गोविंद अग्रवाल, मोहम्मद इस्लाम, आसिफ अंसारी, रेशमा परवीन, नवीन खान, शबाना, शाहिद खान, आदिल राजा खान, अनिल अरोड़ा, श्रीमती अनु भाटिया, असलम अल्वी, समीर मलिक, पुनीत गौतम, राजेश यादव, संदीप कुमार, सना परवीन, समरीन सैय्यद, नगमा अंसारी, नंदिनी सिसोदिया, भारत भूषण अरजरिया, रेखा सिंह, जमाल अंजुम, सलमा सैय्यद, शाहरुख़ खान, गौरव राय, लक्ष्मी, स्नेहा चौधरी, मोहम्मद शौकीन अंसारी, दानिश खान, जैनुल अब्दीन, नूरी अल्वी, कमर जहाँ, नेहा सिंह, मोहम्मद आसिफ अंसारी, शान मोहम्मद, एडवोकेट अजय जैन, सहित अनेक अन्य दिग्गज एवं सम्मानित हस्तियाँ शामिल रही।

भव्य समापन : अंत में सभी अतिथियों और दर्शकों के लिए विशेष भोजन-प्रसाद का आयोजन किया गया। सह-संपादिका श्रीमती ललिता देवी को मंच से जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं और पूरे महकती दिशाएं परिवार ने उनके स्वस्थ, दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

यह समारोह न केवल पत्रिका के तीन वर्षों की सफल यात्रा का प्रतीक रहा, बल्कि पत्रकारिता और कला जगत के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गया।




SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़

इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...

_