(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट)
देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने प्रोग्राम सेलिब्रेट किया जो सोंगबर्ड के अध्यक्ष हैं ने केक काटकर बड़ी ही धूमधाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसमे भारत के दूर-दूर से गायकों ने आकर भाग लिया जिनका स्वागत ढोल से किया गया जिनमे नील,सी.पी शर्मा, परवेश कुमार, दीपाली कुमारी, आरती, ख्याति, ,शोभा शर्मा, हेमा रानी, काजल खोसला, विशाल, गुरमन ,योगेन्द्र चौहान, मुकेश गोयल, दीपा रानी, सुरेश कुमार, किरण रानी, कुमार,मुहम्मद अज़हरुदीन, भुपेश, सतपाल मेहमी, अभय कुमार, जिंदर कुमार, केशव दुबे, प्रिंस कुमार, शोभा चावला, मीना कुमारी, शेल्ली अवस्थी, कमल मित्तल, विशाल सिन्हा जो सोंगबर्ड के सदस्य भी हैं सभी गायको ने अपने गीतों के सुरों से सबका दिल जीत लिया इस प्रोग्राम में 5 सबसे अच्छे गायकों ख्याति, शोभा शर्मा, सतपाल मेहमी, अमन चौहान, राम कुमार इन सबको स्कॉलरशिप सर्टिफिकेट भी दिए गए
0 comments:
Post a Comment