Tasim Ahamad -Chief Editor
Delhi, (Shazia Khan) :
स्वच्छता अभियान के संदर्भ में शिक्षा निदेशालय से जारी सर्कुलर को क्रियान्वित करने हेतु सर्वोदय बाल विद्यालय एम ब्लाक सुन्दर नगरी दिल्ली 110095 में भारत को स्वच्छ रखने हेतु उपस्थित छात्रों अध्यापकों को विद्यालय इंचार्ज केपी सिंह के अगुवाई में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक जोन 6 श्रीमती अल्का चौधरी की गरिमामई उपस्थिति ने विद्यालय में कार्यरत सभी विद्यार्थियों स्टाफ सदस्यों व शिक्षकों के साथ शपथ कार्यक्रम भाग लेकर नई मिसाल कायम करते हुए छात्रों को सफाई के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । कार्यक्रम में सभी उपस्थित छात्रों,अध्यापकों ने स्वच्छता अभियान द्वारा, आम जन मानस को जागरूक करने और साफ भारत के निर्माण में योगदान करने की शपथ ली। शपथ कार्यक्रम में सर्व श्री विनोद कुमार कर्दम सुदेश गौतम राज कुमार आकाश कुमार भविष्य यादव राजेश पांडेय मुईन हसन आदि साथियों ने भाग लिया। और अंत में विद्यालय इंचार्ज द्वारा आदरणीय डीडीई जोन 6 महोदया का आभार व्यक्त किया।
0 comments:
Post a Comment