Tasim Ahamad - Chief Editor
शिक्षा निदेशालय के सर्वोदय बाल विद्यालय एम ब्लाक सुन्दर नगरी दिल्ली 110095 में भारत की 79 वीं स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर मनमोहक व गरिमामई उपस्थिति में विद्यालय प्रधानाचार्य श्री दीपक कुमार जी नेतृत्व व श्री के पी सिंह प्रवक्ता अंग्रेजी के समायोजन में भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक आदरणीय श्री वीर सिंह धीगान एवं अन्य महानुभावों की गरिमामई उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चंद लगा दिए उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों व समस्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय द्वारा आयोजित सफल स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत व मंगल पाण्डे के गुरू दीनानाथ वाल्मीकि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी । कार्यक्रम में सभी उपस्थित छात्रों, अध्यापकों ने एक रैली निकाली जिसके द्वारा, आम जन मानस को जागरूक करने और साफ भारत के निर्माण में योगदान करने की शपथ ली। स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम में सर्व श्री विनोद कुमार कर्दम सुदेश गौतम राज कुमार आकाश कुमार भविष्य यादव राजेश पांडेय मुईन हसन निजामी दिनेश चंद राजकुमार ड्राइंग पंकज कुमार आदि साथियों ने भाग लिया ।
अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा आदरणीय विधायक वीर सिंह महोदय का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों को अल्पाहार का वितरण किया गया और कार्यक्रम का समापन किया गया।

0 comments:
Post a Comment