Tasim Ahamad - Chief Editor
जमशेदपुर (माधवी कौर)
दिनांक 17/8/25 को जमशेदपुर यादव समाज की ओर से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में विशाल शोभायात्रा निकला गया जो एग्रिको मैदान से साकची आम बगान में सम्पन्न हुआ । इसी क्रम में साकची साकची गुरुद्वारा के पास यादव समाज के द्वारा झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता महावीर मुर्मू गोल्डी तिवारी आनंद श्रीवास्तव को अंगवस्त्र एवं भगवान श्रीकृष्णा राधा जी छाया चित्र का मोमेंटम से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर महावीर मुर्मू ने कहा द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्णा जी का जन्म संसार से अत्याचारी और भ्रष्टाचारी को समाप्त करने के लिए हुआ था और उनका कई लीला और घटनाओं से भरा हुआ जिनमें कंस का वध गोकुल बाल लीलाएं और महाभारत युद्ध में अर्जुन के सारथी बने ताकि सच्चाई का जीत हो सके।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सागर राय प्रताप कुमार यादव करण कालिंदी अभय पांडे अशोक यादव शशि यादव विजय यादव कृष्णा यादव मुकेश यादव मृत्युंजय यादव आदि उपस्थित थे।

0 comments:
Post a Comment