Tasim Ahamad - Chief Editor
लुधियाना (काजल खोसला)
पंजाब लुधियाना की प्रतिष्ठित एनजीओ उड़ान की तरफ से कम्युनिटी सेंटर बीआरएस नगर में स्वतंत्रा दिवस और जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलित कर के किया गया इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीत पेश किए गए और नृत्य किया गया इस के साथ ध्वज लहराने की रस्म भी अदा की गई बच्चों द्वारा जन्माष्टमी पर भी झांकी प्रस्तुत की गई कार्यक्रम में बिंदिया मदान, मनीषा कपूर ,जीत फाउंडेशन से सुखविंदर कौर , सिमरनजीत कौर, जी पी सिंह फिलंथ्रॉफी क्लब की तरफ से डिकी छाबड़ा ,रमनदीप सिमरन, भानू कपूर ,परमीत शर्मा , महफ़िले-ए-संगीत से हरमीत साकी, हरप्रीत कौर, राजिंदर कौर आदि ने हिस्सा लिया उड़ान की तरफ से उड़ान की प्रेसिडेंट नलिनी अरोरा अध्यक्ष मनु ग्रोवर उड़ान संस्था की वाइस प्रेसिडेंट काजल खोसला,सीमा बत्रा, ज्योति जी ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अध्यापकों ने अपना पूरा योगदान दिया स्टेज़ का कार्यभार एडवोकेट अमरजीत सिंह ने बड़ी ही बखुबी से पेश किया।
0 comments:
Post a Comment