Tasim Ahamad - Chief Editor
टोंक, राजस्थान : भानू राज टाक द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के पावन अवसर पर दिनांक 25 सितंबर 2025 को भामाशाह टोंक वायुसेना समिति द्वारा एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी पहल करते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज, टोंक को 40 बेड एवं चेयर दान किए गए। यह कार्यक्रम पूर्व विधायक श्री अजीत सिंह मेहता जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. लोकेन्द्र शर्मा, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. निधि सिंह तथा डॉ. मुनमुन सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने इस योगदान की सराहना करते हुए भामाशाह समिति का आभार व्यक्त किया।
प्राचार्य डॉ. लोकेन्द्र शर्मा ने कहा कि इस प्रकार की जनसेवा से प्रेरणा लेकर समाज के अन्य वर्ग भी आगे आएँगे तथा चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में और सुधार होगा। श्री अजीत सिंह मेहता ने अपने उद्बोधन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए अधिक से अधिक सेवा कार्यों में भागीदारी की आवश्यकता पर बल दिया।
प्राचार्य डॉ शर्मा ने समिति का धन्यवाद पारित करते हुए कहा की भामाशाह समिति की इस पहल से राजकीय मेडिकल कॉलेज टोंक को अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी। मेडिकल कॉलेज टोंक राजधानी जयपुर के निकट होने से आस पास के सभी रोगी और उनके परिजनों को भी भरपूर राहत मिलेगी एवं हम इस कॉलेज को बेहतरीन मेडिकल हब के रूप में विकसित कर पाएंगे। सभी पेशेंट्स को अच्छा इलाज और सुविधा मिले यही हमारी मंशा हैं।



0 comments:
Post a Comment