शहीद भगत सिंह की जयंती पर उनके आदर्शों का स्मरण किया।
जनवादी नौजवान सभा एवं अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम आयोजित।
युवा एवं हरदिल अज़ीज़ जिलाध्यक्ष ऋतांश आजाद केनं समन्वय में कार्यक्रम आयोजित।
Tasim Ahamad - Chief Editor
जयपुर (भानू राज टाक की न्यूज़ रिपोर्ट)
रविवार 28 सितंबर को शहीद ए आज़म भगत सिंह की जयंती के अवसर पर भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) और अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (AIDWA) की ओर से मज़दूर नगर स्थित अमर देवी स्कूल में रक्त दान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और विचार गोष्ठी आयोजित की गयी। कार्यक्रम की शुरुवात विचार गोष्ठी से की गई जिसमें भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) राज्य सचिव किशोर मण्डोता , DYFI ज़िला सचिव ऋतांश आज़ाद , CPI(M) राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड सुमित्रा चोपड़ा , SFI ज़िला उपाध्यक्ष युवराज व DYFI जयपुर कमेटी सदस्य मनीष कुमार ने शहीद भगत के विचार आज के दौर में किस तरह से प्रासंगिक हैं , इसपर बात रखी। इसके बाद रक्त दान व स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुवात हुई। स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ अशोक बाजिया , डॉ सागर चंदेल , डॉ रामनिवास मान ने स्थानीय लोगों की स्वास्थय जांच की। रक्त दान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्त दान किया। जिसके बाद CPI(M) ज़िला सचिव कॉमरेड संजय माधव , DYFI राज्य अध्य्क्ष सौरभ जानू व राज्य सचिव किशोर मण्डोता द्वारा भगत सिंह की तस्वीर रक्त देने वाले युवाओं को भेंट की गई। कार्यक्रम को आयोजित करने में ऊपर दर्ज किए गए लोगों के अलावा AIKS राज्य कमेटी सदस्य हरिशंकर व DYFI के साथी मनोज , अन्वी , ज़िला उपाध्यक्ष शहादत जी , CPI(M) नेता अजय सेन ,आयुष, ज़िला कोषाध्यक्ष इकराम चौहान, चंद्रप्रकाश , मानवेंद्र, ज़िला सयुंक्त सचिव दीपक , पूजा, कोमल व AIDWA ज़िला सचिव कंचन माहेश्वरी , AIDWA नेता लीला जी , मनीषा वर्मा उमा यादव , शिवानी , परमेश्वरी व पुष्पा रावत जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



0 comments:
Post a Comment