शामली, उत्तर प्रदेश।
शामली पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह के निर्देशन में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एंटी रोमियो टीम ने शामली के बाजार, चौराहे व अलग-अलग क्षेत्रों में लड़कियो व महिलाओं को महिला सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को डिजिटल एरेस्टिंग व सशक्तिकरण एवं सरकार द्वारा चलाई गयी योजनाओ और बच्चो के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमो के बारे मे जानकारी दी एवं उनके अधिकारो, सुरक्षा और संरक्षण के बारे मे जागरुक किया गया, साईबर फ्राड एवं साईबर क्राईम के बारे मे भी जागरूक किया व सरकार द्वारा जारी की गयी हेल्पलाईन नंबर 1090 वूमेन पावर, 1930 साइबर अपराध, 108 एंबुलेंस सेवा व 112 पुलिस आपातकालीन सेवा आदि के बारे मे जानकारी दी और पंपलेट भी बांटी जिनमें विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है।

0 comments:
Post a Comment