गोवा पणजी द्वारा डॉ लोकेंद्र शर्मा द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट
फार्माकोलॉजी के सीनियर प्रोफेसर एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज, टोंक के प्रधानाचार्य डॉ लोकेन्द्र शर्मा एवं RUHS कॉलेज, जयपुर के फार्माकोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार द्वारा लिखित पुस्तक "माइंड मैप्स इन फार्मेकॉलॉजी" का विमोचन फार्माकोलॉजी के विख्यात विशेषज्ञ डॉ. अनन्त पाटिल की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर डॉ. संजय चावन (डायरेक्टर SGM ग्रुप ऑफ मेडिकल कॉलेजेज & हॉस्पिटल )डॉ. प्रमोद शंकपाल (प्रोफेसर फार्माकोलॉजी, नायर हॉस्पिटल मुम्बई) डॉ. संजय पाण्डरबेल ( प्रोफेसर, गोआ मेडिकल कॉलेज), डॉ राजेश कुमावत , डॉ. विनय अग्रवाल, डॉ. प्रवीण, डॉ. कमलेश, डॉ महेंद्र, डॉ सुभाष सहित अनेक गणमान्य चिकित्सक एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे। सभी ने इस पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि यह मेडिकल विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए एक उपयोगी एवं मार्गदर्शक संदर्भ ग्रंथ सिद्ध होगी।
विमोचन समारोह के अंत में लेखकों ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस पुस्तक का उद्देश्य फार्मेकॉलॉजी के जटिल विषयों को सरल एवं स्मरणीय तरीके से प्रस्तुत करना है।

0 comments:
Post a Comment