लखनऊ - आरती मिश्रा ।
एक खास बातचीत में सुइज इंडिया के परियोजना निदेशक अरविंद शर्मा ने बताया की आज देश में एक सामान्य व्यक्ति से लेकर सरकार तक कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है और लगातार सरकार देश को इस कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है ऐसे में आप सभी से गुजारिश है कि भारत सरकार द्वारा निर्देशित आदेशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए खुद को और देश बचाने के लिए एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करें।
अरविंद शर्मा ने यह भी बताया कि लखनऊ वासियों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है इस महामारी में भी हम हर व्यक्ति की समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रतिज्ञा वध है साथ ही यह अनुरोध किया कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार एवं चिकित्सकों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुरूप अपने घरों में रहकर खुद को सुरक्षित रखें हम और हमारी सुइज़ इंडिया ज़ोन-3 की टीम लगातार नगर निगम से संबंधित सीवर आदि जैसी समस्याओं का निवारण करने हेतु पूरी तरह से प्रयासरत हैं। हमारे साथ कार्य कर रहा हर व्यक्ति सफाई कर्मी हो या किसी भी पद पर सेवा दे रहा हो वह केवल कर्मचारी ही नहीं हमारे परिवार का हिस्सा है और हम उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आप सभी लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु सदैव तत्पर है। एवं आप सबके स्वास्थ रहने की शुभ कामना करते हैं।
0 comments:
Post a Comment