सहारनपुर - परमवीर सिंह ।
सहारनपुर के माेहल्ला नवीनगर में रहती हैं यूपी सीएम याेगी आदित्यनाथ की माैसी
बड़े बेटे के साथ कार से हुई थी रवाना, जिलाधिकारी का पास हाेने के बावजूद उत्तराखंड पुलिस ने राेका ।
जनपद सहारनपुर से अंतिम क्रिया में शामिल हाेने जा रही मुख्यमंत्री ( CM Yogi Adityanath ) की माैसी काे लॉक डाउन के चलते उत्तराखंड बॉर्डर पर राेक दिया गया। सहारनपुर जिलाधिकारी का पास हाेने के वावजूद उत्तराखंड पुलिस ने इनकी कार वापस करा दी। वापस घर लाैटी मुख्यमंत्री की माैसी सराेज ने नम आंखों से बताया कि उनकी बड़ी बहन के पति बेहद शांत स्वभाव के थे उन्हाेंने जीवन में कभी किसी का बुरा नहीं किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी अदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) के पिता आनंद सिंह बिष्ट का साेमवार काे दिल्ली एम्स में उपचार के दाैरान निधन हाे गया। यह खबर मिली ताे सहारनपुर में रहने वाली सीएम की माैसी सराेज भी अपने बड़े बेटे सत्येंद्र के साथ याेगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर के लिए निकल पड़ी जाे ऋषिकेश से करीब 60 किलाेमीटर आगे पाैड़ी जिले में पड़ता है यूपी सीएम की माैसी सराेज ने बताया कि उन्हाेंने लॉक डाउन की वजह से सहारनपुर जिलाधिकारी से पास बनवाया था। इसी पास के आधार पर वह रवाना हुई थी लेकिन भगवानपुर से आगे जब उत्तराखंड की सीमा शुरू हाेती है ताे सीमा पर तैनात उत्तराखंड के पुलिसकर्मियाें ने उन्हे राेक दिया। इस दाैरान उन्हाेंने पुलिसकर्मियाें काे बताया कि यूपी की सीएम की माैसी हैं और अंतिम संस्कार में शामिल हाेने के लिए जा रही हैं लेकिन पुलिसकर्मियों ने साफ इंकार कर दिया।
सरलता देखिए कि इसके बाद यूपी सीएम की माैसी और उनके माैसेरे भाई ने काेई विराेध नहीं किया और ना ही इस बारे में किसी काे बताया। इस घटना के बाद वह वापस सहारनपुर अपने घर आ गए। सहारनपुर पहुंचने पर पत्रिका के साथ बातचीत में सराेज देवी ने बताया कि उनकी बड़ी बहन के पति यानी मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के पिता बेहद सरल स्वाभाव के थे। बहुत कम बाेलते थे और उन्हाेंने कभी की किसी का बुरा नहीं किया।
यह कहते हुए सराेज देवी की आखें भर आई और बाेली कि पिछले दिनाें जब मेरे पति ऋषिकेश एम्स में भर्ती हुए थे ताे उन्हे देखने के लिए भी आनंद सिंह बिष्ट जी मिलने के लिए आए थे। वह सभी का ध्यान रखते थे। अब उनके देहांत की खबर मिलने से पूरा परिवार दु:खी है ।
सहारनपुर के माेहल्ला नवीनगर में रहती हैं यूपी सीएम याेगी आदित्यनाथ की माैसी
बड़े बेटे के साथ कार से हुई थी रवाना, जिलाधिकारी का पास हाेने के बावजूद उत्तराखंड पुलिस ने राेका ।
जनपद सहारनपुर से अंतिम क्रिया में शामिल हाेने जा रही मुख्यमंत्री ( CM Yogi Adityanath ) की माैसी काे लॉक डाउन के चलते उत्तराखंड बॉर्डर पर राेक दिया गया। सहारनपुर जिलाधिकारी का पास हाेने के वावजूद उत्तराखंड पुलिस ने इनकी कार वापस करा दी। वापस घर लाैटी मुख्यमंत्री की माैसी सराेज ने नम आंखों से बताया कि उनकी बड़ी बहन के पति बेहद शांत स्वभाव के थे उन्हाेंने जीवन में कभी किसी का बुरा नहीं किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी अदित्यनाथ ( Yogi Adityanath ) के पिता आनंद सिंह बिष्ट का साेमवार काे दिल्ली एम्स में उपचार के दाैरान निधन हाे गया। यह खबर मिली ताे सहारनपुर में रहने वाली सीएम की माैसी सराेज भी अपने बड़े बेटे सत्येंद्र के साथ याेगी आदित्यनाथ के पैतृक गांव पंचूर के लिए निकल पड़ी जाे ऋषिकेश से करीब 60 किलाेमीटर आगे पाैड़ी जिले में पड़ता है यूपी सीएम की माैसी सराेज ने बताया कि उन्हाेंने लॉक डाउन की वजह से सहारनपुर जिलाधिकारी से पास बनवाया था। इसी पास के आधार पर वह रवाना हुई थी लेकिन भगवानपुर से आगे जब उत्तराखंड की सीमा शुरू हाेती है ताे सीमा पर तैनात उत्तराखंड के पुलिसकर्मियाें ने उन्हे राेक दिया। इस दाैरान उन्हाेंने पुलिसकर्मियाें काे बताया कि यूपी की सीएम की माैसी हैं और अंतिम संस्कार में शामिल हाेने के लिए जा रही हैं लेकिन पुलिसकर्मियों ने साफ इंकार कर दिया।
सरलता देखिए कि इसके बाद यूपी सीएम की माैसी और उनके माैसेरे भाई ने काेई विराेध नहीं किया और ना ही इस बारे में किसी काे बताया। इस घटना के बाद वह वापस सहारनपुर अपने घर आ गए। सहारनपुर पहुंचने पर पत्रिका के साथ बातचीत में सराेज देवी ने बताया कि उनकी बड़ी बहन के पति यानी मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के पिता बेहद सरल स्वाभाव के थे। बहुत कम बाेलते थे और उन्हाेंने कभी की किसी का बुरा नहीं किया।
यह कहते हुए सराेज देवी की आखें भर आई और बाेली कि पिछले दिनाें जब मेरे पति ऋषिकेश एम्स में भर्ती हुए थे ताे उन्हे देखने के लिए भी आनंद सिंह बिष्ट जी मिलने के लिए आए थे। वह सभी का ध्यान रखते थे। अब उनके देहांत की खबर मिलने से पूरा परिवार दु:खी है ।
0 comments:
Post a Comment