✍️ दिल्ली - विशेष संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
समस्त-भारत में लाॅक डाउन के चलते दिल्ली पुलिस शुरुआती दौर से हर रोज नए अवतार के रूप में सामने आते हुए गरीबों को खाना खिलाना,राशन-बांटना बुजुर्गों को घरों तक दवाई मुहैया करवाना व दिव्यांगो का खासकर ख्याल रखना,इसके इलावा विश्व महामारी-सतर्कता मुहिम पर संजीदगी से सुगम-कार्यशैली को अंजाम देते नजर आ रही है,ऐसे में थाना प्रीत-विहार एसएचओ महेंद्र मिश्रा ने शाम के समय अपने इलाके में पेट्रोलिंग दौरान सामान ढोने वाले रिक्शे पर बैठी दो महिलाएं,एक आदमी जो उस ठेले को चला रहा था,एक आदमी पीछे से धक्का देते हुए जल्दी से कही जा रहे थे,चारों से पूछताछ दौरान पता चला वह गर्भवती महिला जिसकी उम्र(22) प्रसव पीड़ा में थी,एंबुलेंस व अन्य सुविधा ना मिलने के कारण वह लोग ठेले पर गर्भवती-महिला को अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे । एसएचओ ने स्थिति का जायजा लेते हुए उन्हें तुरंत महिला पुलिस के साथ अपनी जिप्सी की सुविधा मुहैया करवाते हुए उन लोगों को जल्दी अस्पताल पहुंचाया,डॉक्टरो ने पुलिस-स्टाफ को बताया यदि देर हो जाती,तो इस केस की स्थिति अतिगंभीर हो जाती व कुछ भी अनहोनी हो सकती थी,थाना-प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा,मैंने जैसे ही पेट्रोलिंग दौरान उन लोगों को देखा तो मैंने पूछा, लाॅकडाउन में आप इतने लोग कहां जा रहे हो,पूछने पर उन लोगों द्वारा पता चला वह प्रसव पीड़ा से कराह रही गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने में लगे थे,तब मुझे लगा,इस गंभीर स्थिति मे ऊबड़-खाबड़ रोड पर महिला को ठेले पर ले जाना खतरनाक हो सकता है,इसलिए मैंने बिना समय गवाए अपनी जिप्सी से ही उन लोगों को अस्पताल पहुंचाना जरूरी समझा,उन्होंने कहा मुझे खुशी है मेरे द्वारा की गई इस छोटी कोशिश से मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं,हमें खुशी होती है जब हम अपनी ड्यूटी दौरान सही कार्यशैली को अंजाम तक पहुचाते हैं,यह मेरा फर्ज था जिसको मैंने अपना कर्तव्य समझकर निभाया,सही मायने मे (दिल्ली-पुलिस दिल की पुलिस) नाम की सार्थकता को पूरी तरह से बरकरार रखे हुए है़,और इस मुश्किल-घड़ी में रियल जाँबाज सिंघम जैसा रोल अदा करती नजर आ रही है,पुलिस द्वारा की जा रही अतुलनीय-कार्यशैली को समस्त-देश का दिल से सलाम है आपको बता दें प्रीत-विहार एसएचओ महेंद्र मिश्रा ने अच्छे व्यवहार व सुगमता-कार्यशैली द्वारा इलाके में लोगों के दिल में एक देवदूत की जगह बना रखी है,यदि आप प्रीत विहार का देवदूत पूछेंगे, तो सबकी जुंबा पर आपको महेंद्र मिश्रा का नाम अवश्य सुनने को मिलेगा ।
0 comments:
Post a Comment