✍️ दिल्ली - विशेष संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
दक्षिण-पश्चिमी जिला द्वारका के डीसीपी ऑफिस में सैनिटाइजर मशीन को लगाया गया,उपायुक्त अंटो अलफोनस ने नारियल फोड़कर आज इसका उद्घाटन किया । वहीं दूसरी तरफ द्वारका डीसीपी ऑफिस मे लगभग दो हजार गरीब लोगों के लिए खाना बनाया गया,जिसको डीसीपी और द्वारका एडिशनल डीसीपी आरपी मीना व सतीश कुमार ने अपने हाथों से सभी गरीब मजदूरो को खाना-वितरित किया । डीसीपी ऑफिस के बाहर लोगों की लंबी कतार में पब्लिक-दूरी का पूरी तरह से ध्यान रखा गया,डीसीपी अंटो अलफोंस ने उन सभी लोगो को बीमारी के प्रति सचेत करते हुए,सारे नियमों का पालन करने के लिए कहा और उन लोगो को हजारो फेस-मास्क वितरण किए, द्वारका एडिशनल डीसीपी आरपी मीना ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा,लाॅक-डाउन होने के बाद से ही हमारी द्वारका पुलिस गरीब दिहाडीदार लोगों को शुरूआती दौर से खाना-वितरित करती आ रही है । उन्होंने बताया हमारे द्वारका-स्टाफ की तरफ से दो हजार लोगों के लिए सब्जियां बनाई गई और गुरुद्वारे से दस हजार रोटियां मंगवाई गई थी । इससे पहले भी हम कई बार डीसीपी ऑफिस की तरफ से पांच लाख के करीब जरूरतमंदों के लिए खाना व राशन अपनी तरफ से बांट चुके हैं । द्वारका
एडिशनल डीसीपी मीना अनुसार हमारा द्वारका पुलिस-स्टाफ ऐसे इलाकों में घूम कर पेट्रोलिंग के जरिए,जिस जगह जरूरत होती है,उन इलाकों तक खाना पहुंचा कर आता है और जहां पर गरीबों की झुग्गी-झोपड़ियों की तादाद ज्यादा है,हमारे पुलिसकर्मी उन्हे भोजन खिलाने के अलावा,उनकी जरूरत की चीजो को उपलब्ध करवाने की तहेदिल से कोशिश करते हैं ।
दक्षिण-पश्चिमी जिला द्वारका के डीसीपी ऑफिस में सैनिटाइजर मशीन को लगाया गया,उपायुक्त अंटो अलफोनस ने नारियल फोड़कर आज इसका उद्घाटन किया । वहीं दूसरी तरफ द्वारका डीसीपी ऑफिस मे लगभग दो हजार गरीब लोगों के लिए खाना बनाया गया,जिसको डीसीपी और द्वारका एडिशनल डीसीपी आरपी मीना व सतीश कुमार ने अपने हाथों से सभी गरीब मजदूरो को खाना-वितरित किया । डीसीपी ऑफिस के बाहर लोगों की लंबी कतार में पब्लिक-दूरी का पूरी तरह से ध्यान रखा गया,डीसीपी अंटो अलफोंस ने उन सभी लोगो को बीमारी के प्रति सचेत करते हुए,सारे नियमों का पालन करने के लिए कहा और उन लोगो को हजारो फेस-मास्क वितरण किए, द्वारका एडिशनल डीसीपी आरपी मीना ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा,लाॅक-डाउन होने के बाद से ही हमारी द्वारका पुलिस गरीब दिहाडीदार लोगों को शुरूआती दौर से खाना-वितरित करती आ रही है । उन्होंने बताया हमारे द्वारका-स्टाफ की तरफ से दो हजार लोगों के लिए सब्जियां बनाई गई और गुरुद्वारे से दस हजार रोटियां मंगवाई गई थी । इससे पहले भी हम कई बार डीसीपी ऑफिस की तरफ से पांच लाख के करीब जरूरतमंदों के लिए खाना व राशन अपनी तरफ से बांट चुके हैं । द्वारका
एडिशनल डीसीपी मीना अनुसार हमारा द्वारका पुलिस-स्टाफ ऐसे इलाकों में घूम कर पेट्रोलिंग के जरिए,जिस जगह जरूरत होती है,उन इलाकों तक खाना पहुंचा कर आता है और जहां पर गरीबों की झुग्गी-झोपड़ियों की तादाद ज्यादा है,हमारे पुलिसकर्मी उन्हे भोजन खिलाने के अलावा,उनकी जरूरत की चीजो को उपलब्ध करवाने की तहेदिल से कोशिश करते हैं ।
0 comments:
Post a Comment