दिल्ली -विशेष संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
चौधरी ब्रह्मप्रकाश आयुर्वेद-चरक संस्थान आइसोलेशन सेंटर में रखे गए कोरोना-पॉजिटिव मरीज द्वारा असुविधा जताए जाने पर, एसडीएम टीम ने दौरा करके वहा सारी सुविधाओं को सही पाया ।
जिला द्वारका के दक्षिण-पश्चिम मे बने चौधरी ब्रह्मप्रकाश आयुर्वेदिक चरक-संस्थान के आईसीलेशन सेंटर मे कोरोना-पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है,कल आइसोलेशन के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने असुविधा पर एतराज जताते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिसके चलते एसडीएम सौम्या शर्मा की टीम ने चरक-संस्थान का दौरा किया,लेकिन वहां पर सभी तरह की सुविधा-उपलब्धियों को सही से पाया गया । एसडीएम सौम्या शर्मा ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा मरीज से बात करने पर पता चला,उसने पेशाब जाने में हो रही दिक्कत के चलते इस वीडियो को शेयर किया था, वही मरीज ने इस बात को खुद स्वीकार किया,उन्हें अन्य हर तरह की सुविधाए बराबर मिल रही हैं, उन्होंने बताया कि इस भयंकर कोरोना-संक्रमित मरीजों में हमे उनकी मानसिक-परेशानी ज्यादा देखने को मिल रही है,जिसके चलते कई बार मरीज इस तरह की हरकतें करते नजर आ रहे हैं, उन्होंने कोविड-19 चौदह दिन की कंटेनमेंट-अवधि पर बात करते हुए कहा,रोगी की अंतिम नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे चौदह दिन घर पर आइसोलेट में रहने को कहा जाता है,इस तरह इस कंटेनमेंट की अवधि तकरीबन 28 दिन की होती हैं,लेकिन अभी हाल में मरीजो की नेगेटिव-रिपोर्ट आने में तीन हफ्ते तक का समय भी लग रहा है,इस तरह उसे अंतिम रिपोर्ट आने के बाद चौदह दिन क्वारटाइनटाइन में रहने पर डेढ़ महीने का समय भी लग सकता है उन्होंने दिल्ली में बढ़ते मरीजों की तादाद पर बात करते हुए कहा, अभी हाल में एक मरीज कोरोना पाजिटिव आने से हमारे जिले में कोरोना-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हो गई है,जिसमें छह मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं । बाकी अभी नेगेटिव-रिपोर्ट आने के बाद से चौदह दिन के लिए क्ंवारटाइन है,द्वारका जिले के बारे में बताते हुए एसडीएम ने कहा,हमारे जिले के दीनपुर गांव में सिर्फ एक मरीज पॉजिटिव पाया गया था,उसकी 11 अप्रैल को अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद से वह घर पर चौदह दिन के लिए क्ंवारटाइन है । दूसरी तरफ द्वारका शाहजहानाबाद सोसाइटी को भी खतरनाक श्रेणी में रखते हुए सील बंद किया गया था,जहां पर सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना-नेगेटिव आई है,एसडीएम सौम्या शर्मा मुताबिक हम अपने समस्त-जिले पर पूरी तरह से निगरानी रखे हुए हैं,हमने अपनी स्वास्थ्य जांच-प्रणाली को पहले से और ज्यादा बढ़ा दिया है और जहां पर भी हमें कोई शिकायत मिलती है,तो सूचना मिलते ही हमारी पुलिस टीम मौके पर तुरंत पहुंचकर तुरंत कार्यवाही करती है इसलिए मेरी सभी से अपील है कि हम लोगो को कोरोना से डरकर नहीं,डटकर मुकाबला करना है,कोरोना-संक्रमित मरीजों को ज्यादा भयभीत ना होते हुए अपने अंदर की मजबूती को बनाकर रखने में ही समझदारी है,तभी हम कोरोना विरुद्ध-युद्ध स्तरीय लड़ाई को जीतकर कोरोना-विजेता बन सकते हैं ।
चौधरी ब्रह्मप्रकाश आयुर्वेद-चरक संस्थान आइसोलेशन सेंटर में रखे गए कोरोना-पॉजिटिव मरीज द्वारा असुविधा जताए जाने पर, एसडीएम टीम ने दौरा करके वहा सारी सुविधाओं को सही पाया ।
जिला द्वारका के दक्षिण-पश्चिम मे बने चौधरी ब्रह्मप्रकाश आयुर्वेदिक चरक-संस्थान के आईसीलेशन सेंटर मे कोरोना-पॉजिटिव मरीजों को रखा गया है,कल आइसोलेशन के एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने असुविधा पर एतराज जताते हुए एक वीडियो जारी किया था, जिसके चलते एसडीएम सौम्या शर्मा की टीम ने चरक-संस्थान का दौरा किया,लेकिन वहां पर सभी तरह की सुविधा-उपलब्धियों को सही से पाया गया । एसडीएम सौम्या शर्मा ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा मरीज से बात करने पर पता चला,उसने पेशाब जाने में हो रही दिक्कत के चलते इस वीडियो को शेयर किया था, वही मरीज ने इस बात को खुद स्वीकार किया,उन्हें अन्य हर तरह की सुविधाए बराबर मिल रही हैं, उन्होंने बताया कि इस भयंकर कोरोना-संक्रमित मरीजों में हमे उनकी मानसिक-परेशानी ज्यादा देखने को मिल रही है,जिसके चलते कई बार मरीज इस तरह की हरकतें करते नजर आ रहे हैं, उन्होंने कोविड-19 चौदह दिन की कंटेनमेंट-अवधि पर बात करते हुए कहा,रोगी की अंतिम नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे चौदह दिन घर पर आइसोलेट में रहने को कहा जाता है,इस तरह इस कंटेनमेंट की अवधि तकरीबन 28 दिन की होती हैं,लेकिन अभी हाल में मरीजो की नेगेटिव-रिपोर्ट आने में तीन हफ्ते तक का समय भी लग रहा है,इस तरह उसे अंतिम रिपोर्ट आने के बाद चौदह दिन क्वारटाइनटाइन में रहने पर डेढ़ महीने का समय भी लग सकता है उन्होंने दिल्ली में बढ़ते मरीजों की तादाद पर बात करते हुए कहा, अभी हाल में एक मरीज कोरोना पाजिटिव आने से हमारे जिले में कोरोना-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हो गई है,जिसमें छह मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं । बाकी अभी नेगेटिव-रिपोर्ट आने के बाद से चौदह दिन के लिए क्ंवारटाइन है,द्वारका जिले के बारे में बताते हुए एसडीएम ने कहा,हमारे जिले के दीनपुर गांव में सिर्फ एक मरीज पॉजिटिव पाया गया था,उसकी 11 अप्रैल को अंतिम रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद से वह घर पर चौदह दिन के लिए क्ंवारटाइन है । दूसरी तरफ द्वारका शाहजहानाबाद सोसाइटी को भी खतरनाक श्रेणी में रखते हुए सील बंद किया गया था,जहां पर सभी मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना-नेगेटिव आई है,एसडीएम सौम्या शर्मा मुताबिक हम अपने समस्त-जिले पर पूरी तरह से निगरानी रखे हुए हैं,हमने अपनी स्वास्थ्य जांच-प्रणाली को पहले से और ज्यादा बढ़ा दिया है और जहां पर भी हमें कोई शिकायत मिलती है,तो सूचना मिलते ही हमारी पुलिस टीम मौके पर तुरंत पहुंचकर तुरंत कार्यवाही करती है इसलिए मेरी सभी से अपील है कि हम लोगो को कोरोना से डरकर नहीं,डटकर मुकाबला करना है,कोरोना-संक्रमित मरीजों को ज्यादा भयभीत ना होते हुए अपने अंदर की मजबूती को बनाकर रखने में ही समझदारी है,तभी हम कोरोना विरुद्ध-युद्ध स्तरीय लड़ाई को जीतकर कोरोना-विजेता बन सकते हैं ।
0 comments:
Post a Comment