दिल्ली - विशेष संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
दिल्ली के एम्स अस्पताल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट जो (89) वर्ष के थे,वह पिछले महीने तेरह मार्च से बीमारी के चलते इलाज के लिए एम्स में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे,उन्हें लीवर व किडनी की समस्या थी, गैस्ट्रोलॉजिस्ट विभाग के डॉ- विनीत अहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थी । इस समय उन्हें डिहाइड्रेशन,बीपी कम होने के साथ पैरों में गैंग्रीन की समस्या थी कई दिनो से बीमार चल रहे आनंद सिंह बिष्ट ने सोमवार सुबह 10:44 मिन्ट पर अंतिम सांस ली, जब यह समाचार आदित्यनाथ योगी को मिला,उस समय वह कोरोना पर राजस्तरीय टीम-11 के साथ मीटिंग कर रहे थे,इस दुखद समाचार के मिलते ही कुछ सेकंड के लिए वह शांत हो गए, फिर उन्होंने मीटिंग को प्रभावित ना करते हुए अपनी उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा को सर्वोपरि रखते हुए,मीटिंग को सामान्य तौर पर जारी रखा,मीटिंग दौरान वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने उनकी की आंखो को कई बार नम होते देखा । अपने पिता के स्वर्गवास सिधारने पर उन्होंने भारी दुख व शोक जताते हुए कहा,मुझे इस बात का हमेशा दुख रहेगा मैं अंतिम-क्षणों में उनके दर्शन करने की हार्दिक-इच्छा को पूरा नहीं कर पाया । वह मेरे जन्मदाता थे,मैंने उनसे ईमानदारी,कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ-भाव से लोक सेवा के संस्कार उनसे सीखे हैं । उन्होंने अपने पूज्य-पिता की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए,नम आंखो से विनम्र भाव से श्रद्धांजलि-अर्पित करते हुए कहा,वह मंगलवार को अपने पिता के अंतिम-संस्कार मे नहीं जा रहे हैं,अपने परिजनों को लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दाह-संस्कार पर कम से कम लोगों के शामिल होने को कहा,और भीड़ जुटाने से मना करते हुए अतिशोक ग्रसित-हृदय से कहा,मै लॉकडाउन के बाद जल्दि ही दर्शनार्थ के लिए जाऊंगा । आपको बता दें उनके पार्टी उनके पिता के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव पंचूर ले जाया गया है । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पटेल सहित कई नेताओं ने मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया है ।
दिल्ली के एम्स अस्पताल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट जो (89) वर्ष के थे,वह पिछले महीने तेरह मार्च से बीमारी के चलते इलाज के लिए एम्स में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे,उन्हें लीवर व किडनी की समस्या थी, गैस्ट्रोलॉजिस्ट विभाग के डॉ- विनीत अहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थी । इस समय उन्हें डिहाइड्रेशन,बीपी कम होने के साथ पैरों में गैंग्रीन की समस्या थी कई दिनो से बीमार चल रहे आनंद सिंह बिष्ट ने सोमवार सुबह 10:44 मिन्ट पर अंतिम सांस ली, जब यह समाचार आदित्यनाथ योगी को मिला,उस समय वह कोरोना पर राजस्तरीय टीम-11 के साथ मीटिंग कर रहे थे,इस दुखद समाचार के मिलते ही कुछ सेकंड के लिए वह शांत हो गए, फिर उन्होंने मीटिंग को प्रभावित ना करते हुए अपनी उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा को सर्वोपरि रखते हुए,मीटिंग को सामान्य तौर पर जारी रखा,मीटिंग दौरान वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने उनकी की आंखो को कई बार नम होते देखा । अपने पिता के स्वर्गवास सिधारने पर उन्होंने भारी दुख व शोक जताते हुए कहा,मुझे इस बात का हमेशा दुख रहेगा मैं अंतिम-क्षणों में उनके दर्शन करने की हार्दिक-इच्छा को पूरा नहीं कर पाया । वह मेरे जन्मदाता थे,मैंने उनसे ईमानदारी,कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ-भाव से लोक सेवा के संस्कार उनसे सीखे हैं । उन्होंने अपने पूज्य-पिता की स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन करते हुए,नम आंखो से विनम्र भाव से श्रद्धांजलि-अर्पित करते हुए कहा,वह मंगलवार को अपने पिता के अंतिम-संस्कार मे नहीं जा रहे हैं,अपने परिजनों को लाकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दाह-संस्कार पर कम से कम लोगों के शामिल होने को कहा,और भीड़ जुटाने से मना करते हुए अतिशोक ग्रसित-हृदय से कहा,मै लॉकडाउन के बाद जल्दि ही दर्शनार्थ के लिए जाऊंगा । आपको बता दें उनके पार्टी उनके पिता के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव पंचूर ले जाया गया है । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पटेल सहित कई नेताओं ने मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गहरा दुख जताया है ।



0 comments:
Post a Comment