दिल्ली- विशेष संवाददाता अनीता गुलेरिय ।
जिला दक्षिण-पश्चिम द्वारका से सटे छावला इलाके के दुर्गा-विहार फेज-2 घर के अंदर बुजुर्ग-दंपत्ति के क्षत-विक्षत हालत में मिले शव जिसमें पुलिस ने शक के आधार पर बेटे-बहू से कड़ी-पूछताछ दौरान जुर्म कबूलते ही दोहरे हत्याकाँड की गुत्थी को महज कुछ घण्टो मे सुलझाते हुए,मुख्य दोषी हत्यारी बहू कविता की निशानदेही पर छावला पुलिस ने मसाला कूटने वाले लोहे के दस्ते को अलमारे से बरामद करते ही दोनों को गिरफ्त में लेते हुए एक दिन की रिमांड के बाद,दोनों बेटा बहू को तिहाड़ जेल भिजवा दिया था,जेल नंबर-6 में कैदी हत्यारी बहू कविता उम्र (35) ने तिहाड जेल सुबह तड़के अपने दुपट्टे से खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,सूचना मिलते ही हरी नगर थाना पुलिस ने मृत कविता के शव को दीनदयाल अस्पताल में पोस्टमार्टम के करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया,आज दुर्गा विहार में आरोपित-मृतक बहू कविता का संस्कार कर दिया गया,उ़सका पति सतीश (37)अभी तिहाड़ जेल में बंद है,आपको बता दे अब इस परिवार में घर के अंदर दोनो के दो मासूम बच्चे बेटे की उम्र (8) और बेटी की उम्र महज (6) बताई जा रही है,जिनके सिर से दादा-दादी का साया तो पहले ही उठ गया था,अब माँ के आंचल से भी दोनों महरूम हो गए हैं ।
0 comments:
Post a Comment