कौशांबी - तबजील अहमद ।
कोखराज कौशाम्बी भरवारी नगर पालिका परिषद व आस पास गाव मे तेज आंधी तूफान और बारिश के चलते दर्जनों पेड जड से उखडकर बिजली के तार बाइक व बिजली पोल से टकराकर गिरे कही कही लोगो के टीन व छत से घरेलू समान भी उड गये भरवारी पुरानी बाजार रेलवे क्रासिंग के पास पीपल का पेड़ मूसलाधार के कारण टूट कर गिरा।
जिसकी चपेट मे आने से एक मोपेट, आसपास के घरो मे लगे टीन शेड सहित पुरानी बाजार के ट्रांसफॉर्मर को सप्लाई देने वाले विद्युत तार हुई क्षतिग्रस्त ।
पुरानी बाजार व मूरतगंज मार्ग पुरी तरह से बन्द।। भरवारी नया बाजार मे हनुमान मन्दिर के पास पीपल की डाल गिरने विधुत पोल टेढा हो गया और बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गये और चौधरी वाटिका के सामने राजू रस्तोगी के चबूतरे पर लगा नीम का पेड जड से उखड गया जिससे ग्यारह हजार की बिजली तार टूट गयी इसी क्रम मे और पेड के गिरने से मझनपुर भरवारी मार्ग अवरूद्ध हुआ ग्यारह हजार बिजली के तार अनेको जगह टूटने से आज लाइट नही आयेगी ।
कोखराज कौशाम्बी भरवारी नगर पालिका परिषद व आस पास गाव मे तेज आंधी तूफान और बारिश के चलते दर्जनों पेड जड से उखडकर बिजली के तार बाइक व बिजली पोल से टकराकर गिरे कही कही लोगो के टीन व छत से घरेलू समान भी उड गये भरवारी पुरानी बाजार रेलवे क्रासिंग के पास पीपल का पेड़ मूसलाधार के कारण टूट कर गिरा।
जिसकी चपेट मे आने से एक मोपेट, आसपास के घरो मे लगे टीन शेड सहित पुरानी बाजार के ट्रांसफॉर्मर को सप्लाई देने वाले विद्युत तार हुई क्षतिग्रस्त ।
पुरानी बाजार व मूरतगंज मार्ग पुरी तरह से बन्द।। भरवारी नया बाजार मे हनुमान मन्दिर के पास पीपल की डाल गिरने विधुत पोल टेढा हो गया और बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गये और चौधरी वाटिका के सामने राजू रस्तोगी के चबूतरे पर लगा नीम का पेड जड से उखड गया जिससे ग्यारह हजार की बिजली तार टूट गयी इसी क्रम मे और पेड के गिरने से मझनपुर भरवारी मार्ग अवरूद्ध हुआ ग्यारह हजार बिजली के तार अनेको जगह टूटने से आज लाइट नही आयेगी ।
0 comments:
Post a Comment