नजफगढ़ थाने की महिला पुलिसकर्मी दल चार दिन से लगातार अपने पुलिस-जवानो के लिए रोजाना तीन घंटे में बना रही है एक हजार फेस-मास्क ।
दिल्ली विशेष संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
कोरोना जैसी भयंकर महामारी के चलते राजधानी दिल्ली में लॉक डाउन के चलते दिल्ली पुलिस जवानों को ज्यादातर निरंतर बाहर रोड पर रहना पड़ रहा खड़े होना पड़ता है इस महा संक्रमण महामारी में फेस मास्क पहनना फायदेमंद है जिन्हें पुलिस को ड्यूटी दौरान पहन कर रखना पड़ता है । जिसके चलते महिला पुलिसकर्मियों ने पास के एक सिलाई सेंटर जो इस समय खाली पड़ा हुआ है उसको थोड़े घंटे के लिए ऐसे फेस मास्क बनाने का विचार किया जीने दो का जिन्हें अच्छे से धोकर दोबारा यूज़ द्वारा इस्तेमाल किया जा सके ।नजफगढ़ एसीपी विजय सिंह ने इस बात की मंजूरी देते हुए 12 पुलिसकर्मियों को सारा मटेरियल उपलब्ध करवाया । इन बारह महिला पुलिसकर्मियों द्वारा सिलाई सेंटर में हर रोज तीन घंटे मे लगभग एक हजार फेस-मास्क अपने स्टाफ-पुलिसकर्मियों के लिए तैयार कर रही हैं । आला अधिकारी अनुसार इन फेस मास्क की खासियत यह है कि यह एक अच्छी क्वालिटी के कपड़े से तैयार किए जा रहे हैं और इन्हे धोकर द्वारा सही से इस्तेमाल किया जा सकता है । चार दिन से लगातार इस काम में जुटी पुलिस महिला पुलिसकर्मी अब तक चार हजार फेस-मास्क तैयार कर चुकी हैं जरूरत के मुताबिक यदि इनको कहीं बाहर जाने की जरूरत पड़ती है तो यह तुरंत वहां पहुंचकर मोर्चा संभाल लेती हैं । मीडिया-समक्ष बताते हुए महिला-पुलिसकर्मी दस्ते ने कहा,हम यह काम स्वेच्छा से कर रही हैं । दिनभर मे खासकर तीन घंटे के लिए किया गया यह काम, हमारे लिए बहुत ही मायने रखता है,इसको करते हुए हमे जो खुशी मिल रही है,उसको हम लफ्जों में बयां नहीं कर सकती और इस काम को हम श्रमदान के तौर पर कर रही हैं । मार्केट में फेस-मास्क की कमी के चलते इनके द्वारा किया गया काम,इस समय अपने आप में एक अहम-रोल अदा कर रहा है,जो अत्यंत-प्रशंसनीय है । समस्त दिल्ली पुलिस के अंदर इनके द्वारा किए गए इस कार्य की जमकर तारीफ हो रही है । पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों से सबक लेते हुए यदि हम भी अपने-अपने इलाके को इस महामारी-संक्रमण से बचने के लिए एकजुटता से काम करेंगे,तब इस महामारी पर अवश्य ही हमारी जीत होना निश्चित है ।
दिल्ली विशेष संवाददाता अनीता गुलेरिया ।
कोरोना जैसी भयंकर महामारी के चलते राजधानी दिल्ली में लॉक डाउन के चलते दिल्ली पुलिस जवानों को ज्यादातर निरंतर बाहर रोड पर रहना पड़ रहा खड़े होना पड़ता है इस महा संक्रमण महामारी में फेस मास्क पहनना फायदेमंद है जिन्हें पुलिस को ड्यूटी दौरान पहन कर रखना पड़ता है । जिसके चलते महिला पुलिसकर्मियों ने पास के एक सिलाई सेंटर जो इस समय खाली पड़ा हुआ है उसको थोड़े घंटे के लिए ऐसे फेस मास्क बनाने का विचार किया जीने दो का जिन्हें अच्छे से धोकर दोबारा यूज़ द्वारा इस्तेमाल किया जा सके ।नजफगढ़ एसीपी विजय सिंह ने इस बात की मंजूरी देते हुए 12 पुलिसकर्मियों को सारा मटेरियल उपलब्ध करवाया । इन बारह महिला पुलिसकर्मियों द्वारा सिलाई सेंटर में हर रोज तीन घंटे मे लगभग एक हजार फेस-मास्क अपने स्टाफ-पुलिसकर्मियों के लिए तैयार कर रही हैं । आला अधिकारी अनुसार इन फेस मास्क की खासियत यह है कि यह एक अच्छी क्वालिटी के कपड़े से तैयार किए जा रहे हैं और इन्हे धोकर द्वारा सही से इस्तेमाल किया जा सकता है । चार दिन से लगातार इस काम में जुटी पुलिस महिला पुलिसकर्मी अब तक चार हजार फेस-मास्क तैयार कर चुकी हैं जरूरत के मुताबिक यदि इनको कहीं बाहर जाने की जरूरत पड़ती है तो यह तुरंत वहां पहुंचकर मोर्चा संभाल लेती हैं । मीडिया-समक्ष बताते हुए महिला-पुलिसकर्मी दस्ते ने कहा,हम यह काम स्वेच्छा से कर रही हैं । दिनभर मे खासकर तीन घंटे के लिए किया गया यह काम, हमारे लिए बहुत ही मायने रखता है,इसको करते हुए हमे जो खुशी मिल रही है,उसको हम लफ्जों में बयां नहीं कर सकती और इस काम को हम श्रमदान के तौर पर कर रही हैं । मार्केट में फेस-मास्क की कमी के चलते इनके द्वारा किया गया काम,इस समय अपने आप में एक अहम-रोल अदा कर रहा है,जो अत्यंत-प्रशंसनीय है । समस्त दिल्ली पुलिस के अंदर इनके द्वारा किए गए इस कार्य की जमकर तारीफ हो रही है । पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों से सबक लेते हुए यदि हम भी अपने-अपने इलाके को इस महामारी-संक्रमण से बचने के लिए एकजुटता से काम करेंगे,तब इस महामारी पर अवश्य ही हमारी जीत होना निश्चित है ।

0 comments:
Post a Comment