लुधियाना -काजल खोसला ।
पंजाब के जनपद लुधियाना मे 16 अप्रैल शिमलापुरी इलाके में अश्वनी टेलीकॉम बैंक ऑफ़ इंडिया की मिनी ब्रांच वाले की खबर आई कि वह अपनी मनमर्जी से पैसा निकाल रहा है जबकि ऐसा कुछ नही था ।
यह मामला लुधियाना का जहा बैंक ऑफ इंडिया की मिनी शाखा के रुप मे सुग्रीव प्रशाद उर्फ़ रामू कार्य कर रहा है खाते मे लोगो के पैसे डालने ओर निकालने का काम कर रहा है । एक बार सरवर डाउन होने से काम नही हो पाया तो लोगो ने जान बूझकर ऐसे ही झूठी शिकायत कर दी थी । कि हमारे खाते से पैसे निकाल लिये जो उस वक्त कम्प्यूटर पर सो नही कर रहा था । जिसके कारण ऐसा हुआ लेकिन जो पैसो का लेन देन था वो हो चुका है ।
इस संबंध में शिकायत करने वाले लोगों ने कहा कि हमे गलत संदेह हो गया था कि यह व्यक्ति जानबूझकर पैसा निकाल रहा है । जबकि ऐसा कुछ नही था । यह बहुत ही ईमानदार ओर नेक है ।
पंजाब के जनपद लुधियाना मे 16 अप्रैल शिमलापुरी इलाके में अश्वनी टेलीकॉम बैंक ऑफ़ इंडिया की मिनी ब्रांच वाले की खबर आई कि वह अपनी मनमर्जी से पैसा निकाल रहा है जबकि ऐसा कुछ नही था ।
यह मामला लुधियाना का जहा बैंक ऑफ इंडिया की मिनी शाखा के रुप मे सुग्रीव प्रशाद उर्फ़ रामू कार्य कर रहा है खाते मे लोगो के पैसे डालने ओर निकालने का काम कर रहा है । एक बार सरवर डाउन होने से काम नही हो पाया तो लोगो ने जान बूझकर ऐसे ही झूठी शिकायत कर दी थी । कि हमारे खाते से पैसे निकाल लिये जो उस वक्त कम्प्यूटर पर सो नही कर रहा था । जिसके कारण ऐसा हुआ लेकिन जो पैसो का लेन देन था वो हो चुका है ।
इस संबंध में शिकायत करने वाले लोगों ने कहा कि हमे गलत संदेह हो गया था कि यह व्यक्ति जानबूझकर पैसा निकाल रहा है । जबकि ऐसा कुछ नही था । यह बहुत ही ईमानदार ओर नेक है ।
0 comments:
Post a Comment