मेरठ -संवाददाता ।
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन लगा है । जिसका पूर्ण अनुपालन के साथ जनपद मेरठ की जनहित कार्यो मे दंबग लेडी सपा नैत्री नेहा किसी से कम नही है ।
स्थानीय लोगो के अनुसार नेहा गौड लॉकडाउन के चलते दिहाडीदार व जरुरतमंद लोगो को राशन देने का कार्य लगातार करती चली आ रही है । वो अपने इलाके मे स्वंय पता लगाकर कि किसके पास खाने का सामान नही है । तो वहा तक राशन पहुंचाने का कार्य बिना किसी ऊंच-नीच, जात-पात व भेदभाव से कोसो दूर हटकर कर रही है । उसकी नजरो मे सबसे पहले इंसान है जिसकी वो इज्जत करती है ।
इतना ही नही स्थानीय लोगो ने यह तक कह दिया कि हमारे एमएलए व पार्षद ऐसे जनहित के कार्यो मे लगातार करते हुये नही दिख रहे है । उससे अच्छा तो नेहा मेडम है जो हमारे सुख-दु:ख मे हमारे साथ खडी हो जाती है । वो हमे खाना , दवाइंया मास्क व ओर जरुरत का सामान दे रही है ।
नेहा गौड वही दंबग जनहित कार्य करने वाली सपा नैत्री है जो सामाज सेवा के कार्यो के चलते अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान नही दे पा रही है यह नगर निगम के कर्मचारियो के साथ स्वयं ही सेनिटाइजर करने लग जाती है चाहे वह मौहल्ला हो या थाना सभी जगह सेनिटाइजर कराया है । कभी फोगिंग मे कर्मचारियो के साथ मिलकर का कार्य करती है कभी फोगिंग का धूआं उसके मुंह मे चला जाता है तो कभी कभी सेनिटाइजर का पानी जिसके कारण कई बार बीमार भी हो गई है । जिसके कारण उसको डॉक्टर के यहा ईलाज के लिये जाना पडा है ।
जब नेहा गौड से पूछा गया कि आप लॉकडाउन के चलते लोगो मे जागरूकता के बारे क्या कहना चाहोगी तो नेहा गौड बोली कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के बताए गए नक्शे कदम पर जनहित के कार्य कर रही हूं । हमें यही सिखाया गया है कि सदैव गरीबों और असहायो के लिए जनहित के कार्य करते रहना है ।
कोरोना वायरस विश्व महामारी के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन लगा है जिसका हम सबको मिलकर इसका अनुपालन करना है साथ ही हमे अपने घरो मे ही रहना है । घरों से बाहर नहीं निकलना है । सेनिटाइजर करते रहना है और अपने हाथो को साबुन से बार-बार धोते रहना है घर से जरूरत पड़ने पर ही बाहर जाए और मास्क लगाकर जाये ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके । लॉकडाउन मे कोरोना से जंग मे हमे जीतना है इसलिये घरो मे रहकर ही इससे जीता जा सकता है । सभी घर मे रहे सुरक्षित रहे । ऐसी घडी मे प्रशासन का पूरा सहयोग करें । क्योंकि कोराना से जंग में हमारी हमारी रक्षा के लिए प्रशासनिक अधिकारी, डॉक्टर, पुलिसकर्मी व अन्य जिम्मेदार सरकारी अधिकारी सभी मुस्तैदी के डटकर मुकाबला कर रहे हैंं । जिनको मैं तहे दिल से आभार व सेल्यूट करती हूं । हमें उनके बताए हुए जागरुकता अभियान में सतर्क होकर रहना है साथ ही यह भी कहा कि मुझे जनहितार्थ कार्यो को हमेशा करते रहना है ।
0 comments:
Post a Comment