हापुड - संवादाता ।
हापुड़ के गांव वझीलपुर में कई दशकों से गांव में बुढे बाबा की दौज का मेला लगता आ रहा है।राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि पूर्वज बताते हैं कि गांव में यह प्राचीन कुंड ( तालाब) में नहाने व कुंड की मिट्टी लगाने से कुष्ठ रोग (दाद,खाज,खुजली) आदि रोग खत्म हो जाते हैं ।
यह मेला वर्ष में दो बार लगता है।माघ मास की दौज व बैसाख मास की दौज को लगता है ।
जिसमें दूर दराज के हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं ।
आज प्रातः 5 बजे से श्रद्धालुओं का आना शुरू हुआ था ।जिसकी सूचना राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी को मिली।सूचना मिलते ही ज्ञानेन्द्र त्यागी मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को समझाने का प्रयास कर वापस लौटने को कहा लेकिन कुछ श्रद्धालु तो वापसी हो गये लेकिन कुछ श्रद्धालु बहस करने लगे।जिसकी सूचना ज्ञानेंद्र ने थानाध्यक्ष देहात व पुलिस चौकी साईलो द्वितीय को दी सूचना मिलते ही बीट अधिकारी प्रमोद कुमार अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचे और श्रद्धालुओं को वापस भेज दिया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सैनिक संस्था के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी, ब्रजभूषण त्यागी, उदय प्रकाश, बीट अधिकारी प्रमोद कुमार,व हैड कांस्टेबल अमित कुमार थे ।
0 comments:
Post a Comment