दिल्ली -अनीता गुलेरिया विशेष संवाददाता ।
दिल्ली के जिला द्वारका के एडिशनल डीसीपी आरपी मीना ने आज दिनभर छावला के स्थानीय-पुलिस जिसमें एसीपी अशोक कुमार त्यागी, एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा के साथ गोयला डेयरी,कुतुब-विहार,श्याम विहार,दीनपुर गांव,मुनिरका कुंज छावला गांव के इलावा अन्य गांवो का दौरा करके इलाका निवासियों को इस भयंकर महामारी-संक्रमण से बचाव हेतु सक्रियता-अभियान तहत आला-अधिकारियो ने लोगों को संरक्षण हेतु अपने घरो मे ही रहने की अपील करते हुए कहा,इस विश्व-महामारी की जंग मे हम सभी का एकजुटता से आपसी सहयोग होना बेहद जरूरी है,तभी हम कोरोना-विजयी बन सकते हैं, दूसरी तरफ लोगों ने उनकी बातों की सार्थक-प्रतिक्रिया देते हुए तहेदिल से अधिकारियों के स्वागम-स्वरूप पुष्प भेंट किए । इस तरह पब्लिक और पुलिस के बीच एक गहन-दोस्ती की मिसाल पेश होना एक सार्थक-कदम की ओर इशारा करता है,जो इस मुश्किल दौर की घड़ी में अत्यंत जरूरी है ।
0 comments:
Post a Comment