लुधियाना -काजल खोसला ।
पंजाबी फिल्मो के डायरेक्टर और सिंगर राना रंगी का फेक लव गाना इन दिनों खुब धमाल मचा रहा है । जिसको लोगो ने खूब पसंद किया । जो 15 अप्रैल को रिलीज हुआ था आपको बता दें कि राना रंगी ने लुधियाना के एक छोटे से गाँव आते हैं जिन्होने अपने करियर की शुरुआत थियेटर किया था उसके बाद कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया फिर कई हिट फिल्मों का निर्देशन किया जैसे प्राऊड टु बी सरदार, पाली, उमराव दी सांझ ।
0 comments:
Post a Comment