सहारनपुर -परमवीर सिंह ।
जनपद सहारनपुर के लेबर कॉलोनी के प्रकाश लोक इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से मचा हड़कम्प । घटना उस वक्त की जब एक पेड के नीचे गाय बंदी हुई थी एवं साथ उसी पेड के नीचे चार सुअर भी बैठे हुये थे लेकिन अचानक बहुत जोर से ककडाने की आवाज हुई ओर आकाशीय बिजली उस पेड जा गिरी जिसके कारण सभी जानवरो की तडप -तडप कर दर्दनाक मौत हो गई ।
आकाशीय बिजली तडतडाहट सुनकर लोग डर गए खुले मैदान में एक पेड़ पर गिरी बिजली से लोगों में दहशत का माहौल बन गया । मौके पर सूचना पर दौड़ी स्थानीय थाना पुलिस व थाना सदर बाजार व प्रशासनिक अधिकारियो ने स्थिति का जायजा लिया ।
जनपद सहारनपुर के लेबर कॉलोनी के प्रकाश लोक इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से मचा हड़कम्प । घटना उस वक्त की जब एक पेड के नीचे गाय बंदी हुई थी एवं साथ उसी पेड के नीचे चार सुअर भी बैठे हुये थे लेकिन अचानक बहुत जोर से ककडाने की आवाज हुई ओर आकाशीय बिजली उस पेड जा गिरी जिसके कारण सभी जानवरो की तडप -तडप कर दर्दनाक मौत हो गई ।
आकाशीय बिजली तडतडाहट सुनकर लोग डर गए खुले मैदान में एक पेड़ पर गिरी बिजली से लोगों में दहशत का माहौल बन गया । मौके पर सूचना पर दौड़ी स्थानीय थाना पुलिस व थाना सदर बाजार व प्रशासनिक अधिकारियो ने स्थिति का जायजा लिया ।
0 comments:
Post a Comment