सपने/ आभा दवे
--------
मेरे सपने सुंदर गीत बने
जीवन के प्यारे मन मीत बने ।
हवा में ये लहराते हैं
दिल में वो मुस्कुराते हैं
कोमल मधुर सी एक प्रीत बने
मेरे सपने सुंदर गीत बने ।
वो चेहरा अनजाना सा
कभी लगता पहचाना सा
मेरे जीवन का संगीत बने
मेरे सपने सुंदर गीत बने ।
यादों संग बस जाते हैं
दुनिया मेरी सजाते हैं
खुशियों के ये नादां जीत बने
मेरे सपने सुंदर गीत बने ।
आभा दवे
--------
मेरे सपने सुंदर गीत बने
जीवन के प्यारे मन मीत बने ।
हवा में ये लहराते हैं
दिल में वो मुस्कुराते हैं
कोमल मधुर सी एक प्रीत बने
मेरे सपने सुंदर गीत बने ।
वो चेहरा अनजाना सा
कभी लगता पहचाना सा
मेरे जीवन का संगीत बने
मेरे सपने सुंदर गीत बने ।
यादों संग बस जाते हैं
दुनिया मेरी सजाते हैं
खुशियों के ये नादां जीत बने
मेरे सपने सुंदर गीत बने ।
आभा दवे

0 comments:
Post a Comment