स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाएगी सरकार- जितेन्द्र रघुवंशी


 नई दिल्ली 3 फरवरी 2025 सोमवार। आज स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सर्वश्री देशबन्धु, जितेन्द्र रघुवंशी, कपूर सिंह दलाल, गणेश माधवन, कृष्णेन्द्र सिंह, डॉ. भइया बहादुर मिश्रा माननीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मिला, जिसकी जानकारी देते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कन्स्ट्यूशन क्लब नई दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने घोषणा की है कि हम 2047 तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाएंगे। रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने गृह राज्य मंत्री से कहा है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपने क्या थे, यह तो उनके वंशज ही बता पाएंगे, अतः स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को अपना सहयोगी मानकर उनके सम्मान तथा अधिकारों की ओर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए। इस ओर रघुवंशी ने सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है। राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि हमने सरकार से दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेमोरियल की स्थापना करने, भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की एमिनेंट कमेटी में सेनानी परिवारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत संगठनों के प्रतिनिधियों को मनोनीत करने, संवैधानिक संस्थाओं राज्यसभा, विधान परिषद, केन्द्रीय समितियों तथा नगर निकायों में सेनानी परिवारों का मनोनयन करने, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार कल्याण परिषद का गठन करने, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को विशेष पहचान देकर ऑनलाइन परिचय पत्र प्रदान करने, स्वतंत्रता सेनानी के निधन के बाद उनकी सम्मान पेंशन की धनराशि तथा सुविधाएं सेनानी परिवारों को हस्तांतरित करके जरूरतमंद सेनानी परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने, पाठ्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों की जीवनी को शामिल किए जाने तथा दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के लिए सेवा सदन बनाने का आग्रह किया है। 

 इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष देशबंधु ने भी कहा कि सेनानी परिवारों को भ्रमित नहीं होना चाहिए, स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के हितों की रक्षा करने में सहयोगी की भूमिका निभाने वाले जनप्रतिनिधियों को ही अपना समर्थन देकर विधानसभाओं तथा संसद तक पहुंचाना चाहिए। दिल्ली देश की राजधानी है।, यहां के लोगों को इतना तो ध्यान रखना ही चाहिए कि अनेकानेक बलिदानों से आजादी प्राप्त हुई है, हम लालच में फंसकर गलत तत्वों के चंगुल में न फंस जाएं, जहां से निकलना मुश्किल हो जाए। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के सदस्य कृष्णेन्द्र सिंह, डॉ. भैया बहादुर मिश्रा ने भी पत्रकारों को संबोधित किया। स्वतंत्रता सेनानी परिवार से अवधेश सिंह, विजय तोमर, एच पी सिंह, रवि आर्य, प्रवीण भी उपस्थित रहे।



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_