उर्दू विभाग किरोड़ी मल कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय एव शाश्वत साहित्य सरिता,साहित्यिक एव सांस्कृतिक मंच के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक १२. फ़रवरी २०२५ को मुशायरा एव कवि सम्मेलन का आयोजन मेरे संयोजन में किया गया ।मुख्य अतिथि श्री हुकम सिंह दहिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।श्री नईमुद्दीन, विशेष महानिदेशक, केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग,भारत सरकार ने अध्यक्षता कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की । श्री देश बन्धु जी ने विशिष्ट अतिथि की भूमिका निभाई ।श्री दिनेश खट्टर, प्रिंसिपल, किरोड़ी मल कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय को शाश्वत साहित्य सरिता, साहित्यिक एव सांस्कृतिक मंच द्वारा रवीन्द्र रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया । डॉ नदीम अहमद, शिक्षक उर्दू विभाग, डॉ पुष्पेन्द्र कुमार “नीम”,शिक्षक उर्दू विभाग,प्रो.याईया खान,शिक्षक उर्दू विभाग, मो. मोहसिन,टी.आई.सी., शिक्षक उर्दू विभाग, डॉ मुजीब अहमद खान, शिक्षक उर्दू विभाग, डॉ राकेश कुमार,शिक्षक भौतिकी,किरोड़ी मल कॉलेज,दिल्ली विश्वविद्यालय उपरोक्त सभी गणमान्य शिक्षकों को रविन्द्र रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया । मुशायरे एव कवि सम्मेलन में दूर दराज़ से आए कवि और शायरों ने अपनी रचनाओं से सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया । गीतकार श्रीचन्द “भंवर “ने अपने गीतों से शमा बाँध दी । कार्यक्रम का संचालन दिल्ली की मशहूर शायरा श्रीमति सरिता जैन ने किया । शायर जुनेद अख़्तर, श्री भूपेन्द्र राघव, श्री योगेन्द्र कुमार सुन्द्रियाल, मनु बदायूनी ने ग़ज़लों, गीतों और हास्य रस की कविताओं से श्रोताओं पर अपनी छाप छोड़ी । श्रोताओं की प्रथम पंक्ति में बैठे अन्य महा विद्यालयों से आए सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया ।अंत में मुख्य अतिथि श्री हुकम सिंह दहिया जी ने अपने संबोधन में गीतों और ग़ज़लों से कार्यक्रम को ऊँचाईयाँ देकर समापान किया ।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया
(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

0 comments:
Post a Comment