दिल्ली (संवाददाता)
देश की राजधानी दिल्ली के महरौली इलाके में रीयल हेल्प ब्यूरो के चेयरमैन तासीम अहमद ने कई सम्मानित विभूतियों को परिचय देकर उनके पदों की जिम्मेदारी देकर बधाई एवं मंगलमय शभकामनाएं दी । जिसमें मुख्यतः पुनम सिंह को साउथ दिल्ली अध्यक्षा, मुसर्रफ को साउथ दिल्ली उपाध्यक्ष एवं कर्मठ एवं जुझारू नदीम अहमद को सदस्य के रुप में मनोनीत किया गया है। यह परिचय पत्र सम्मेलन कार्यक्रम मुशर्रफ द्वारा आयोजित किया गया ।
रीयल हेल्प ब्यूरो के चेयरमैन तासीम अहमद ने अपने शब्दों में कहा कि हमें समाज में अपनी अच्छी पहचान बनाने के साथ-साथ समाज के लिए जनहित एवं कल्याणकारी कार्य भी करने जरूरी हैं । हमें सभी धर्मो ओर जातियों का सम्मान करना है। कभी भी किसी जाति, या धर्म विशेष, ऊंच-नीच, छुआछूत या भेदभाव वाले कार्य नहीं करने है । मैं आशा करता हूं कि जिन्हें जो जिम्मेदारियां मिली है वे अपने पद की गरीमा को बनाए रखेंगे कभी भी धूमिल नहीं होने देंगे और संस्था के पंजीकृत उद्देश्यों के प्रति ही कार्य करेंगे । ईश्वर से प्रार्थना है कि उक्त सभी हमेशा जनहित एवं अच्छे कार्य करते रहे ।
सभी नये पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि हम रीयल हेल्प ब्यूरो के पंजीकृत उद्देश्यों प्रति ही कार्य करेंगे। कभी भी संस्था के पंजीकृत उद्देश्यों के खिलाफ कार्य नहीं करेंगे।
भारतवर्ष में रीयल हेल्प ब्यूरो की ओर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जनहित व कल्याणकारी कार्यों में रुचि रखते वाले ही इस संस्था में जोड़े जा रहे हैं जो निःस्वार्थ भाव से कार्य करने में अपनी श्रद्धा रखते हैं ।
0 comments:
Post a Comment