सहारनपुर (संवाददाता)
उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन सहारनपुर शाखा ने केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर दिनांक 20 फरवरी 2025 सुबह 8 बजे से दिनांक 21 फरवरी 2025 शाम बीस बजे तक विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु 36 घंटे भूख हड़ताल पर है इस प्रदर्शन में ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल का भी पूर्ण रूप से समर्थन रहा। इसकी अध्यक्षता कॉमरेड सुमित सैनी कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा किया। इस दौरान शाखा सचिव कॉमरेड जगदीश कुमार, सह कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल के शाखा सचिव कॉमरेड योगेश कुमार तथा मनीष जायसवाल, अंकित कुमार,अमरीश सैनी, कंवरपाल, अंकित शर्मा ,फूल कुमार, महेंद्र सिंह अधिकारी, मोहम्मद साकिर राजा, अरुण कुमार, राजेंद्र, शंकर चौधरी, रामप्रवेश, लक्ष्मी प्रसाद प्रजापति, सोहन कुमार, अमरदीप, कृष्ण कुमार, दिनेश कुमार, रुपेश कुमार, रविंद्र कुमार, संजय पाल, अमनदीप, बब्लू भरत, नितिन कुमार, सोमपाल कश्यप तथा राहुल सहित लगभग 100 कर्मचारी उपस्थित रहे।
1) रनिंग भत्ता दरों में दिनांक 01/01/2024 से 25% की वृद्धि की जाए तथा RAC 1981 के अनुसार रनिंग भत्ता दरों में संशोधन किया जाए ।
2) ALP, LPS, LPG, LPP और LPM के लिए क्रमशः L-6, L-7, L-8, L-9 एवं L-10 वेतनमान निर्धारित किया जाए।
3) 70% किलोमीटर भत्ते को आयकर से मुक्त किया जाए।
4) लोको रनिंग स्टाफ को इंटेंसिव कैटेगरी घोषित करते हुए मालगाड़ी के लिए अधिकतम 8 घंटे व यात्री गाड़ी के लिए अधिकतम 6 घंटे की ड्यूटी निर्धारित की जाए।
5) एचपीसी रिपोर्ट के अनुशंसा के अनुसार रात्रि ड्यूटी को लगातार 2 रात्रि ड्यूटी तक सीमित किया जाए।
6) रेल अधिनियम-1989 की धारा 133(2) के तहत 16 + 30 घंटे लागू करें।
7) 36 घंटे के भीतर रनिंग स्टाफ को मुख्यालय वापस लाना सुनिश्चित किया जाए।
8) रेल संचालन से संबंधित सभी औजार यथा टूलबॉक्स और FSD लोको कैब में ही उपलब्ध करायें।
9) स्टेशन क्षेत्र में ALP/TM से गाड़ियों का हैण्ड ब्रेक बांधने/खोलने का आदेश रद्द करें।
10) कब में CVVRA लगाकर चालक दल के ऊपर अतिरिक्त मानसिक प्रताड़ना बंद करें।
11) नियम विरुद्ध EMU, MEMU और DEMU में सिंगल मैन वर्किंग अविलंब बंद करें ।
12) लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर पर एक साथ कई कार्यो का बोझ डालना बंद किया जाए।
13) रनिंग स्टाफ के भोजन ब्रेक को परिभाषित किया जाए।
14) महिला रनिंग स्टाफ की विशिष्ट शिकायतों का निवारण किया जाए।
15) विभिन्न लोकोमोटिव की संख्या के अनुसार प्रशिक्षण की अवधि बढ़ाई जाए।
16) रिक्त पदों को अविलंब भरा जाये।


0 comments:
Post a Comment