दिल्ली ( संवाददाता )
दिल्ली की प्रसिद्ध समाजसेविका आरती जुनेजा जनहितैषी के कार्यों में पीछे नहीं है। जो असहायों के लिए जमीनी स्तर पर रहकर कार्य बड़ी बखूबी एवं ईमानदारी से कर रही है। जो रीयल हेल्प ब्यूरो में दिल्ली प्रदेश महासचिव भी है।
आरती जुनेजा का कहना है कि यह जनकल्याणकारी सेवा करने की प्रेरणा मेरे पिता स्वर्गीय रतन सिंह सबरवाल से मिली जो एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। मेरे पिता ने दिल्ली में हुए 1984 के दंगों में असहायो को बचाने में मदद की थी यहां तक कि लोगों को अपने घरों में रखकर उनकी जान बचाई थी। उस वक्त मैं केवल 13 साल कि थी अपने ही घर में पिता द्वारा किए गए ऐसे कल्याणकारी कार्यों के देखकर मुझे होंसला और जज्बा मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि मुझे इतना होंसला दे कि मैं निःस्वार्थ भाव से गरीबों, महिलाओं, बच्चों, विकलांगो, वृद्धों और असहायों के लिए हमेशा जनहित कार्य करती रहुं। आरती जुनेजा को समाजसेविका के रूप में अक्सर को कई संगठनों की ओर से सम्मानित भी किया गया है। जिनके कुछ का विवरण निम्नानुसार है -
1. पुस्तक विमोचन के कार्यक्रम में लेखिका पूनम द्वारा सम्मानित किया गया ।
हाल ही में दिनांक 02- फरवरी - 2025 को दिल्ली के हयात होटल में एक पुस्तक विमोचन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई महान विभूतियां सम्मिलित हुई । कार्यक्रम में लेखिका पूनम ने अपनी लिखी हुई वाणी नाम की पुस्तक का विमोचन किया। विमोचन कार्यक्रम में समाजसेविका एवं सुप्रसिद्ध संस्था रीयल हेल्प ब्यूरो की दिल्ली प्रदेश महासचिव आरती जुनेजा को भी महान विभूतियों के साथ सम्मानित किया गया।
2. एक अच्छी समाजसेवी के रूप में अवार्ड मिला।
पूनम कालड़ा एवं मि० शेरी जो ऑथर और स्पीकर है के द्वारा 31 जनवरी 2025 को एक अच्छी समाजसेवी के रूप में अवार्ड के लिए भारती विद्यापीठ यूनिवर्सिटी पश्चिम विहार दिल्ली में आरती जुनेजा की उत्कृष्ट कार्य करने की क्षमता और उनकी अच्छी कार्यशैली को देखते कार्यक्रम में बुलाकर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
3. फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया द्वारा आरती जुनेजा हुई सम्मानित।
ग्लैम इंडिया कार्यक्रम 2024 में प्रतिष्ठित फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया द्वारा ने आरती जुनेजा को समाजसेवी के रूप में अवार्ड एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया ।
4.आईकॉनिक बिजनेस द्वारा 2024 मे VIP समाजसेविका के रूप में अवार्ड मिला।
आईकॉनिक बिजनेस द्वारा आयोजित अवार्ड कार्यक्रम 2024 मे VIP समाजसेविका के रूप में अवार्ड मिला जो मुख्य अतिथि सेलिब्रिटी फिल्म एक्ट्रेस दिव्या दत्ता जैसी महान हस्ती से मिलने का मौका मिला और उन्ही के हाथों से आरती जुनेजा को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।
0 comments:
Post a Comment