वाराणसी ( संवाददाता )
जहां भारत के लोग विदेशी कल्चर अपना रहे तो वहीं विदेशी भारत का कल्चर अपना रहे l विदेशी कल्चर भारत की सभ्यता को खराब कर रहा है प्यार करना चाहिए मै ये नहीं कहती प्यार मत करो पर प्यार का दिवस बना देश एक त्यौहार की तरह मनाना सही नहीं, प्यार के नाम पर गन्दगी फैला रखी है समाज मे होटल बाजार पार्क मे जाना अय्याशी करना अंग्रेजो का कल्चर जो भारत मे आम होता जा रहा है जो हमारी संस्कृति खराब कर रहा है छोटी छोटी उम्र की लड़किया भी जिसे देखो प्यार का दिवस मना रहा है, प्यार का भूत चढ़ा हुआ़ है, जो समाज परिवार के लिए हानिकारक बेहयाई है, प्यार के नाम पर खेल आप हो रहा है, इसी को देखते हुवे संस्था की डायरेक्टर शबा खान ने बेटियों समाज को मैसेज दिया की प्यार का कोई दिन नहीं होता ये विदेशी वेलेटाइन का बहिष्कार करते है असल प्रेम वो है जो आज 14 फरवरी के दिन देश के वीर बहादुरों ने देश प्रेम मे अपनी शहादत दी, और पुलवामा शहीद दिवस मनाया, और श्रद्धांजलि दी अमर शहीदों को और सरकार से पुलवामा जांच कराने की अपील की है।

0 comments:
Post a Comment