फरवरी। यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन प्रदेश भर में जिला स्तर पर पत्रकारों के प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित करेगी । यह घोषणा यूनियन के प्रादेशिक अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने स्वतंत्रता सेनानी भवन में आयोजित मंडली सम्मेलन में की। यूनियन के लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने आश्वस्त किया कि जिला स्तर पर जिन पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें बनवाने का प्रयास किया जाएगा । हसीब सिद्दीकी ने बताया कि यूनियन बुजुर्ग पत्रकारों को पेंशन दिलाने का भी प्रयास कर रही है । इस सिलसिले में मुख्यमंत्री से भेंट कर ज्ञापन दिया जा चुका है, जिसका सरकारी स्तर पर परीक्षण हो रहा है। सम्मेलन में पत्रकारों के लिए रियायती रेल टिकट की पूर्व व्यवस्था पुनः लागू करने और पीजीआई में जिला स्तरीय पत्रकारों को भी मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिए जाने की भी मांग की थी । वक्ताओं का कहना था की मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिल रही सुविधाओं का लाभ सभी श्रमजीवी पत्रकारों को मिलना चाहिए।शिवशरण सिंह ने पत्रकारों के विरुद्ध बढ़ रही उत्पीड़न की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सरकारी स्तर पर अस्थाई व्यवस्था और आर्थिक रूप से कमजोर मृतक पत्रकारों के परिवारों को एक मूस्त आर्थिक सहायता दिए जाने की भी मांग की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष मोहम्मद जान तुर्की ने कहा कि वह हमेशा पत्रकारों के हित के लिए काम करते रहेंगे उनका मकसद पत्रकारों की हित में कार्य करना है। मंडल अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी व लखनऊ मंडल के अध्यक्ष शिव शरण का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे उत्तर प्रदेश के कोटे से यूनियन की ओर से इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट का राष्ट्रीय पार्षद नियुक्त करते हैं इनका मैं तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं। इस अवसर पर मुख्य रूप से रईस शेख लाईक अल्वी शोएब सिद्दीकी शहवेज अरविंद कुमार मौर्य नासिर पाशा एडवोकेट नदीमउद्दीन मुर्तुजा इकबाल साजिद वारसी मोहम्मद रुशन तुर्की भूरे अली अब्दुल रहीम फिरासत चौधरी मुजाहिर हुसैन जुबेर आलम मोहम्मद आसिफ नईम चौधरी नफीस अहमद अमित सैनी प्रशांत शर्मा अनिल कुमार गर्ग मुस्तफा मोहसिन मोहम्मद शाहिद नासिर तुर्की शहवेज अंसारी सलमान यूसुफ दानिश हुसैन बृजेश कुमार मेराज आलम डॉक्टर बाबू सिंह जुनेद आलम सलीम अंसारी नजाकत अली रामपाल सिंह सोनू आशीष कुमार अलीम मिर्जा मोहम्मद जफर जीशान सौरभ कुमार कश्यप शारिक अली मोहम्मद मोहसिन नक्वी डॉक्टर शरीक नसीम पाशा मोहम्मद अजहर आसिफ सैफी खुशीराम राहुल कुमार नजाकत अली मुशाहिद हुसैन शाहिद जाकिर हुसैन सैकड़ो की संख्या में पत्रकार मौजूद थे।
Home
Uncategories
यूपीडब्लूजेयू देगी पत्रकारों को प्रशिक्षण , हसीब सिद्दीकी मंडलीय सम्मेलन में पत्रकारों ने पेंशन दिलाने की मांग मुख्यमंत्री से की
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़
इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...


0 comments:
Post a Comment