लखनऊ (आरती मिश्रा)
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी परियोजना जन-औषधि में जन-औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है जो की प्रत्येक वर्ष 1 मार्च से आरम्भ होकर 7 मार्च तक चलता है जिसके तत्वाधान में आज प्रथम कार्यक्रम जन औषधि जन चेतना अभियान पद यात्रा कार्यक्रम रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली का शुभारंभ स्थानीय पार्षद पृथ्वी गुप्ता पीएमबी आई के नोडल अधिकारी नितिन सिंह जन औषधि के संचालक विनय शुक्ला, शिवम् श्रीवास्तव, विद्यांश गुप्ता आदि ने किया। होने वाले जागरूकता कार्यक्रम में पार्षद एवं रैली में शामिल होने वाले सभी को नोडल अधिकारी एवं पीएमसी संचालक द्वारा उपहार देकर सम्मानित भी किया गया । यह जागरूकता रैली कपूरथला नगर निगम ऑफिस से होते हुए वापस जन-औषधि कपूरथाला केंद्र पर संपन्न हुई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र के बारे मे जागरूक करना है।





0 comments:
Post a Comment