लखनऊ (आरती मिश्रा)
लखनऊ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी परियोजना जन-औषधि में जन-औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है जो की प्रत्येक वर्ष 1 मार्च से आरम्भ होकर 7 मार्च तक चलता है जिसके तत्वाधान में आज चौथे दिन कार्यक्रम में जन-औषधि बनाने का कार्यक्रम एक कदम मातृशक्ति की ओर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र विकास नगर पर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती संयुक्ता भाटिया पूर्व में लखनऊ ने समाजसेविका प्रभा सिंह, ज्योतिषाचार्य शिल्पी पाहवा, मॉडल नीमा पंथ एवं समाजसेविका सुमन शुक्ला सहित 30 महिलाओं को जो अपने क्षेत्र में अलग-अलग उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं सम्मानित किया इस कार्य में इस कार्यक्रम में जन औषधि केंद्र के संचालक विनय शुक्ला एवं श्रीमती आरती मिश्रा, अनुराग मिश्रा आदि मौजूद रहे इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की जानकारी दी गयी।
0 comments:
Post a Comment