लखनऊ (आरती मिश्रा )
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी परियोजना जन-औषधि में जन-औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है जो की प्रत्येक वर्ष 1 मार्च से आरम्भ होकर 7 मार्च तक चलता है जिसके तत्वाधान में आज दूसरे दिन कार्यक्रम में एक हैरिटेज रैली नुक्कड़ नाटक एवं हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
इस हेल्थ कैंप शुभारंभ डॉ रचना बाजपेई द्वारा किया गया पीएमबी आई के नोडल अफसर नितिन सिंह जन-औषधि के संचालक विनय शुक्ला, शिवम् श्रीवास्तव, विद्यांश गुप्ता आदि ने किया। यह कैंप अलीगंज के इंदिरा पार्क में लगाया गया जिसने करीब 70 से अधिक मरीजों को जन औषधि कपूरथला द्वारा मुफ्त दवा बीपी शुगर की दवाई एवं जांच कराया गया पूरे कार्यक्रम का उपदेश अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री जी की इस कल्याणकारी योजना की जानकारी देना है ।
0 comments:
Post a Comment