जनपद मेरठ के ब्रह्मपुरी इंदिरा कॉलोनी इलाके में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की है, ड्रम में शव डालकर उसमें सीमेंट व डस्ट का घोल भर दिया था। दोनों आरोपी गिरफ्तार कर दिए गए हैं दोनों से पूछताछ भी जारी है।
लंदन के एक मॉल में नौकरी कर रहा ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर की मास्टर कॉलोनी निवासी सौरभ कुमार, 24 फरवरी को अपने घर लौटा। उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी। 4 मार्च को रात पत्नी मुस्कान ने रात के समय खाने में कोई नशीली चीज मिलाकर सौरभ को बेहोश कर दिया इसके बाद पड़ोसी साहिल ,जिसके साथ मुस्कान का प्रेम संबंध रहा। घर बुलाया गया और चाकू घूम कर सौरभ की हत्या कर दी धाराधार हथियार से शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में टुकड़े डालकर डस्ट और सीमेंट से घोल बनाकर ढक्कन को सील कर दिया। सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करता था वह अक्सर विदेश में जाता रहता था वर्ष 2022 में लंदन में एक मॉल में नौकरी लग गई थी। 2016 में सौरव और मुस्कान का प्रेम विवाह हुआ था। 4 मार्च को हत्या करने के बाद 5 मार्च को मुस्कान प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ शिमला घूमने चली गई 17 मार्च को लौटने के बाद उसके परिजनों साहिल के बारे में पूछा तो मुस्कान ने सब कुछ बता दिया।
पुलिस के मुताबिक मुस्कान और सही में सौरभ के सीने में चाकू धोखा फिर शव को बाथरूम में ले जाकर छोड़ से उसके 15 टुकड़े किए पुलिस ने ड्रम तोड़कर सब निकाला जिसमें सिर्फ दोनों हाथ-पैर के पंजे ,अलग-अलग मिले, शव सीमेंट में इस कदर धंसा हुआ था कि पोस्टमार्टम के लिए पूरे ड्रम को ही मोर्चरी ले जाया गया। ड्रम खोलने में डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त मजदूर और पुलिस कर्मियों को लगा लेकिन इसके बावजूद भी नहीं कर सका ड्रम को हथौड़े और ड्रिल मशीन से खोने का प्रयास किया गया ड्रम के ऊपर सीमेंट लगाकर इस तरह से सील किया गया था कि उसको खोलने में समय लग रहा था। सौरभ की पत्नी मुस्कान के शौक काफी महंगे थे जिसके चलते उसने परिवार से दूरी बना ली। सौरभ के परिवार वाले पत्नी मुस्कान और उसकी बेटी पीहू को ब्रह्मपुरी स्थित मास्टर कॉलोनी में एक किराए के मकान में छोड़कर चले गए ।मुस्कान के पड़ोसी युवक साहिल शुक्ला से उसके बाद उसके अवैध संबंध बन गए।
इस खुलासे का तब पता चला जब मुस्कान को और साहिल को पैसे काम बढ़ गए तो मुस्कान अपनी मां के पास गई पैसों के लिए मां ने इनकार कर दिया और पूछा के साहिल कहां है तब मुस्कान ने कहा कि हमने उसको मार दिया है तब मुस्कान के माता-पिता ब्रह्मपुरी थाने में पहुंचे और मुस्कान और साहिल के खिलाफ कंप्लेंट की।
0 comments:
Post a Comment